हरियाणा में शिक्षकों का इंतजार खत्म! जल्द मिलेगा प्रमोशन, शिक्षा मंत्री बोले- इसी महीने अलॉट कर देंगे स्कूल
हरियाणा सरकार जल्द ही बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों को पदोन्नति देने जा रही है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी से स्नातकोत्तर शिक्षक पीजीटी से प्रिंसिपल प्रिंसिपल से खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ से उप जिला शिक्षा अधिकारी और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन कर दी जाएगी। कहा कि इसी महीने स्कूल भी अलॉट कर देंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लंबे समय से पदोन्नति के लिए प्रतीक्षारत सरकारी शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों (पीआरटी) से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), टीजीटी से स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), बीईओ से उप जिला शिक्षा अधिकारी (डिप्टी डीईओ) और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन कर दी जाएगी।
टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव कराएं शुरू- शिक्षा मंत्री
इसी महीने सभी नवनियुक्त व पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को स्कूल अलॉट कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी के पदों का युक्तीकरण (रेशनेलाइजेशन) करें।
मई के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव शुरू कराएं। साथ ही, जुलाई में सभी को उनके नए स्टेशन पर ज्वाइन कराना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे।
1497 स्कूलों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बजट भाषण में की कई गई घोषणा के मद्देनजर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू करें। इससे विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
प्रदेश सरकार का विजन है कि राजकीय स्कूलों में बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय हों। इसी के मद्देनजर 193 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों एवं 250 पीएम श्री विद्यालयों में ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे। बच्चे स्कूलों में सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए 1497 राजकीय स्कूलों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में कुट्टू के आटे से बना पकवान खाना पड़ा महंगा, बिगड़ गई 120 लोगों की तबीयत; सभी अस्पताल में भर्ती
सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में लाना है और सुधार
बैठक में हरियाणा स्कूल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, एलीमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर जितेंद्र दहिया ने भी कई अहम सुझाव दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाना है। इसके लिए सभी को मिलकर एकजुट प्रयास करने होंगे। इससे छात्र और छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें- Haryana Toll Rate: हरियाणा में सफर हुआ महंगा, बढ़े टोल के रेट लागू; जानिए अब कितने रुपये देने होंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।