Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Toll Rate: हरियाणा में सफर हुआ महंगा, बढ़े टोल के रेट लागू; जानिए अब कितने रुपये देने होंगे

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 05:17 PM (IST)

    हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना अब महंगा हो गया है। सोमवार रात 12 बजे से टोल के बढ़े रेट लागू हो गए हैं। हलके वाहनों के लिए 5 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि भारी कॉमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स 100 रुपये तक बढ़ाया गया है। जानिए सफर के दौरान अब कितने रुपये देने होंगे।

    Hero Image
    हरियाणा में बढ़े टोल के रेट, सफर में लोगों को अब इतने रुपये देने होंगे।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब सफर करना महंगा होगा। सोमवार रात 12 बजे से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल के बढ़े रेट लागू हो गए। विभिन्न टोल प्लाजा पर हलके वाहनों के लिए पांच से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि भारी कॉमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स 100 रुपये तक बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एचएचएआई) के कुल 57 टोल प्लाजा हैं। सभी टोल प्लाजा पर टोल दरों की नई सूची लगा दी गई है ताकि वाहन चालकों को कोई दुविधा न हो।

    सिंगल और डबल साइड यात्रा के साथ ही मासिक पास के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। हलके वाहनों के लिए शुल्क पांच प्रतिशत तक बढ़ाया गया है, जबकि कॉमर्शियल वाहनों के लिए एक्सेल के हिसाब से दरों में वृद्धि की गई है।

    खेड़की दौला टोल प्लाजा पर सिर्फ एक तरफ ही लगता है टोल

    प्रदेश में नेशनल हाईवे 152डी पर नारनौल से अंबाला के लिए टोल सबसे महंगा है। कार-जीप जैसे हलके वाहनों के लिए यहां सिंगल साइड 375 रुपये और डबल साइड के 560 रुपये लगेंगे।

    इसी तरह रोहतक का हुमायूंपुर और हसनगढ़ टोल प्लाजा सबसे सस्ता है, जहां कार-जीप के लिए एक तरफ का टोल 30 रुपये और दोनों तरफ का 45 रुपये है। गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर सिर्फ एक तरफ का ही टोल लगता है।

    दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर वाहन चालकों को पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक ज्यादा शुल्क देना होगा। अंबाला से अमृतसर जाने के लिए घग्गर टोल प्लाजा पर कार चालकों को एक तरफ यात्रा के लिए 125 रुपये और दोनों तरफ के लिए 185 रुपये देने होंगे।

    अंबाला से कैथल की ओर जाने के लिए सैनी माजरा टोल प्लाजा पर कार चालकों को एक तरफ के 105 रुपये और दोनों तरफ की यात्रा के लिए 155 रुपए देने होंगे। मिनी बस को 165 रुपये एक तरफ के लिए, जबकि दोनों तरफ के लिए 250 रुपये देने पड़ेंगे।

    बस व ट्रक के लिए बढ़े इतने रेट

    महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर 148बी पर सिरोही बहाली, नांगल चौधरी में अभी कार का एक साइड का टोल 135 रुपये है जो अब 140 रुपये हो गया है। दोनों तरफ के 205 रुपये लगेंगे। इसी तरह हाईवे-152डी पर नारनौल के जाट गुवाना टोल से अंबाला के पवनावा तक कार-जीप का एक साइड का टोल 360 रुपये से बढ़कर 375 हो गया है।

    अप-डाउन के 560 रुपये देने पड़ेंगे। छोटी बस के लिए एक साइड का टोल 605, दोनों साइड का 905 रुपये और बस एवं ट्रक के लिए 1220 से बढ़ाकर 1265 रुपये रुपये किया गया है।

    दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा पर पांच से 25 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। खटकड़ टोल पर अब हलके वाहनों को 120 की जगह 125 रुपये और दोनों तरफ के लिए 180 की जगह 185 रुपये देने होंगे। कामर्शियल वाहनों को दोनों तरफ के लिए टोल में 290 की बजाय 300 रुपये देने होंगे।

    करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा पर 5 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हलके वाहनों के लिए एक तरफ का टोल 195 रुपये और आने-जाने का टोल 290 रुपये किया गया है। मासिक पास के लिए 6425 रुपये चुकाने होंगे।

    हिसार में लांधड़ी टोल पर कार चालकों को देने होंगे 100 रुपये

    फरीदाबाद-पलवल हाईवे (एनएच-19) पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में 5 से 20 रुपये तक की वृद्धि हुई है। हलके वाहनों को एक तरफ के लिए 125 रुपये ओर दोनों तरफ से यात्रा करने पर 185 रुपये लगेंगे। भारी वाहनों को एक तरफ के लिए 400 रुपये और दोनों तरफ के लिए 600 रुपये चुकाने होंगे।

    गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर निजी वाहनों के लिए टोल दरों में पांच रुपये का इजाफा हुआ है। हलके वाहनों से 85 रुपये, मिनी बस से 125 रुपये और ट्रक व बस से 255 रुपये लिए जाएंगे।

    करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा पर हलके वाहनों पर 195 रुपये टोल लगेगा, जबकि मासिक पास के लिए 6425 रुपये चुकाने होंगे। झज्जर जिले में छारा टोल पर अब कार चालकों को 75 रुपये और बस-ट्रक चालकों को 245 रुपये का भुगतान करना होगा। हिसार में लांधड़ी टोल पर कार चालकों को 100 रुपये देने होंगे।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: हिसार के मिनी सचिवालय में मधुमक्खियों का हमला, मुंह ढंककर जैसे-तैसे लोगों ने बचाई जान; 10 लोग घायल