Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हिसार के मिनी सचिवालय में मधुमक्खियों का हमला, मुंह ढंककर जैसे-तैसे लोगों ने बचाई जान; 10 लोग घायल

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:42 PM (IST)

    हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में लघु सचिवालय में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हवन समारोह में मधुमक्खियों के हमले की वजह मचे भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए। हवन से निकले धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। घायलों को मेडिकल स्टोर से एंटी एलर्जिक दवाइयां लेकर प्राथमिक उपचार करवाना पड़ा।

    Hero Image
    हिसार के लघु सचिवालय में हवन के धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने जमकर मचाया तांडव।

    संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। हरियाणा (Haryana News) के हिसार जिले (Hisar News) के हांसी शहर में लघु सचिवालय में मंगलवार सुबह एक संस्था के द्वारा परिसर में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था।

    हवन की धुएं मधुमक्खियां (Bee Attack in Haryana ) भड़क गईं और कई लोगों पर हमला कर दिया है। मधुमक्खियों की हमलों की वजह से मचे भगदड़ में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे एसडीएम

    भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए हवन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हांसी के एसडीएम राजेश खोथ पहुंचे थे। हवन के दौरान जैसे ही संस्था व अन्य लोग हवन कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Lucknow News: मधुमक्खियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक राहगीर जख्मी, दो घंटे तक ठप रहा आवागमन

    तभी हवन से निकले धुएं से वहां लगे मधुमक्खियों के छत्ते से मधुमक्खियां (Bee Attack in Hansi) भड़क गईं, जिसके बाद अचानक मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगो पर हमला कर दिया।

    भगदड़ में 10 लोग हुए घायल

    मधुमक्खियों (Bee Attack) की हमलों की वजह लोगों में भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों (Bee Attack in Hisar) के हमले से बचने के प्रयास में लोग रुमाल और कपड़ों से मुंह ढके इधर-उधर भागने लगे, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए।

    बता दें कि लघु सचिवालय की तरफ मधुमक्खियों के डर के मारे कोई भी जा नहीं रहा था और काफी देर तक भय का माहौल देखने को मिला। मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों ने मेडिकल स्टोर से एंटी एलर्जिक दवाइयां ली है।

    लखनऊ में मधुमक्खियों के हमले में कई लोग जख्मी

    बता दें कि बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया था। दरअसल, शनिवार को लखनऊ में मधुमक्खियों के हमले में कई राहगीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मधुमक्खियों के हमले से निगोहां-बेनीगंज मार्ग पर करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। बताया जा रहा है कि एक बरगद के पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते पर पक्षी ने हमला कर दिया। जिससे बाद मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया था। यह देख आसपास के लोगों ने दौड़कर खरपतवार में आग लगाकर धुंआ किया और मधुमक्खियों को भगाया। 

    यह भी पढ़ें- CCSU में दूसरी बार मधुमक्खियों के हमले में 25 घायल, पेट्रोल से डस्टबिन में आग लगाकर और कंबल ओढ़ाकर लोगों को बचाया