डेरा प्रमुख की पेशी से पहले हरियाणा में अफरा-तफरी का माहौल, पटरी से उतरा सिस्टम
डेरा मुखी की पेशी से पहले सरकारी सिस्टम पटरी से उतर चुका है। स्कूलों की छुट्टी के साथ कई परिक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की शुक्रवार को सीबीआइ कोर्ट पंचकूला में पेशी को लेकर सरकार में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रदेश सरकार ने सभी आइएएस, आइपीएस, एचसीएस और एचपीएस अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी हैैं। साथ ही अवकाश पर गए अफसरों को भी वापस बुला लिया गया है।
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ के अवकाश भी रद कर दिए हैं। इन कर्मचारियों को 30 अगस्त तक कोई अवकाश नहीं मिलेगा। पंचकूला के तमाम शिक्षण संस्थानों में 23 से 24 अगस्त तक अवकाश रहेगा और 25 अगस्त को राज्य के तमाम विश्वविद्यालय, कॉलेज, पुस्तकालय, एनसीसी यूनिट और बीएड कालेज भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख की पेशी पर अफसरों ने बढ़ाई सरकार की परेशानी, रिपोर्ट से पैदा हुई गफलत
एहतियात के तौर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं व इंटरव्यू का शेड्यूल भी बदल दिया है। 25 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में बस सेवा बंद रहने की संभावना है। अंबाला, पंचकूला और सिरसा समेत विभिन्न जिलों में बस सेवा बुधवार से ही बंद कर दी गई है। बाहरी वाहनों को बिना जांच पड़ताल पंचकूला की तरफ नहीं आने दिया जा रहा है।
मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने कहा कि यदि किसी डीसी, एसडीएम अथवा एचसीएस अधिकारी का अवकाश पहले से स्वीकृत है तो उसे भी रद माना जाए। जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को ड्यूटी पर रहने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार सभी चिकित्सा और अर्ध चिकित्सकीय अमले के अवकाश 30 अगस्त तक रद रहेंगे। उन्होंने सभी सिविल सर्जनों को खुद भी ड्यूटी पर रहने और अपने अधीन कार्यरत छुïट्टी पर गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वापस बुलाने के भी आदेश दिए हैैं।
यह भी पढ़ें: राम रहीम पर फैसले से पहले दहशत में जी रहे लोग, हाई कोर्ट में याचिका दायर
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बताया कि पंचकूला जिले में डेरा प्रेमियों की बड़ी संख्या को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं में 23 से 25 अगस्त तक अवकाश रहेगा। इसके अलावा प्रदेश की सभी एनसीसी यूनिट, विश्वविद्यालय, सभी जिला पुस्तकालय, सभी राजकीय, अराजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और बीएड कालेज 25 अगस्त को बंद रहेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ए श्रीनिवास ने बताया कि इन सभी शैक्षणिक संस्थानों को आदेशों का दृढ़ता से पालन करने को कहा गया है।
चिकित्सा अधिकारियों के इंटरव्यू कार्यक्रम में बदलाव
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारी, एचसीएमएस (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती के साक्षात्कार कार्यक्रम में बदलाव किया है। स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार अब चिकित्सा अधिकारी, एचसीएमएस (ग्रुप ए) के पद के लिए 24 अगस्त को होने वाला साक्षात्कार 30 अगस्त को, 25 अगस्त वाला साक्षात्कार 31 अगस्त को और 26 अगस्त का साक्षात्कार पहली सितंबर को होगा।
यह भी पढ़ें: पंचकूला सीबीआइ कोर्ट का मुआयना करने पहुंचे जस्टिस मान
बिजली विभाग में शिफ्ट अटेंडेंट की परीक्षा में भी परिवर्तन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम एवं हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में शिफ्ट अटेंडेंट के पद के लिए साक्षात्कार व लिखित परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। अब तीन से चार सितंबर तक साक्षात्कार व लिखित परीक्षा होगी। शिफ्ट अटेंडेंट के लिए 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा होनी थी। 28 एवं 29 अगस्त के साक्षात्कार में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
डिप्टी रेंजर, पुलिस कांस्टेबल और कृषि निरीक्षक की परीक्षाएं बदली
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वन विभाग में डिप्टी रेंजर और कृषि विभाग में कृषि निरीक्षक एवं कृषि निरीक्षक (मृदा संरक्षण) के पदों के लिए साक्षात्कार से पूर्व उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच पहली सितंबर को करने का निर्णय लिया है। हरियाणा पुलिस में मेल कांस्टेबल की परीक्षा अब 8 व 22 अक्टूबर को होगी।
यह भी पढ़ें: आज से तीन दिन स्कूल-कालेज बंद, बसें भी नहीं चलेंगी, अफसरों की छुट्टियां रद
डेरा प्रेमियों को भोजन व पानी उपलब्ध कराने को तैयार : प्रो. रामबिलास
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि माननीय अदालत का जो भी निर्णय होगा, हरियाणा सरकार उन आदेशों का अनुपालन करेगी। उन्होंने डेरा प्रेमियों से अनुरोध किया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सरकार का सहयोग करें। प्रो. रामबिलास ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। अगर श्रद्धालु भोजन व पानी की सुविधा चाहेंगे तो सरकार उसके लिए तत्पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।