Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला सीबीआइ कोर्ट का मुआयना करने पहुंचे जस्टिस मान

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 06:29 PM (IST)

    साध्वी यौनशोषण मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ दर्ज मामले में 25 अगस्त को फैसला आना है। इससे पूर्व जस्टिस टी पी एस मान ने पंचकूला सीबीआइ कोर्ट का मुआयना किया।

    पंचकूला सीबीआइ कोर्ट का मुआयना करने पहुंचे जस्टिस मान

    जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौनशोषण मामले में पंचकूला सीबीआइ कोर्ट को 25 अगस्त को फैसला सुनाना है। फैसले से पहले ही पंचकूला में डेरा प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सीबीआइ कोर्ट के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बुधवार सायं हाई कोर्ट सुरक्षा कमेटी के चेयरमेन जस्टिस टी पी एस मान व पंचकूला की प्रसासनिक जज जय श्री ठाकुर सीबीआइ कोर्ट कॉप्लेक्स का मुआयना करने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, सूत्रों के मुताबिक कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सीबीआइ कोर्ट को या तो एक दिन के लिए कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है या फिर फैसले को कुछ दिन और सुरक्षित रखा जा सकता है। हालांकि यह बातें अभी सिर्फ चर्चाएं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकारी स्तर पर इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। 

    बता दें, पंचकूला में फैसले से दो दिन पूर्व ही लगभग डेढ़ लाख डेरा प्रेमी पहुंच चुके हैं। इसके कारण एहतिहातन ट्राईसिटी में स्कूल कालेज बंद कर दिए गए हैं। अधिकांश रास्तों को भी बंद कर दिया गया। लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस संबंध में आज हाई कोर्ट में भी याचिका दायर कर याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से मामले में आदेश जारी करने की भी मांग की है। 

    यह भी पढ़ेंः आज से तीन दिन स्कूल-कालेज बंद, बसें भी नहीं चलेंगी, अफसरों की छुट्टियां रद