Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मंत्रियों-विधायकों को मधुमक्खियों से बचाने की चिंता में अफसर, बजट सत्र से पहले हुई सुरक्षा बैठक

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 12:55 PM (IST)

    Haryana Assembly Budget Session हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र से पहले सुरक्षा तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई। मधुमक्खियों के हमले की पिछली घटना को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में हरियाणा पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर चर्चा की।

    Hero Image
    कुछ दिनों पहले हरियाणा विधानसभा में मधुमक्खियों ने किया था हमला (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) की सुरक्षा तैयारियों संबंधी बैठक में पिछले दिनों सचिवालय में मधुमक्खियों के हमले संबंधी घटनाक्रम को पूरी गंभीरता से लिया गया। विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से आरंभ होने वाला है।

    बजट सत्र में भागीदारी के लिए पूरी सरकार, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और दर्शक दीर्घा में सैकड़ों लोग आने वाले हैं। मधुमक्खियों समेत अन्य वन्य जीवों के किसी भी तरह से हमले से निपटने के लिए समुचित तैयारियां करने के आदेश विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने सुरक्षा अधिकारियों को दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 राज्यों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

    हरियाणा, पंजाब और केंद्रशासित राज्य चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक में विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके लिए सुरक्षा अधिकारी अभी से अपनी तैयारियां पूरी कर लें।

    बैठक में पिछले विधानसभा सत्रों में सुरक्षा में हुई चूक से सबक लेकर तैयारियां करने पर चर्चा हुई। बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे विधान भवन में मोबाइल फोन ना लाएं। यदि यह लाना बहुत आवश्यक हो तो उसे साइलेंट मोड पर रखें।

    परिसर में प्रदर्शन की नहीं होगी अनुमति

    बैठक में बताया गया कि विधानसभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। स्पीकर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए पूरी तैयारी रखें।

    बैठक में तय हुआ है कि सत्र के दौरान किसी भी आम या खास को हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को अलग से एक पत्र लिखा जा रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सत्रावधि के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अलग तैनाती होगी।

    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के दल के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर आवश्यक प्रबंध करने की जरूरत है।

    बैठक में ये लोग रहे मौजूद

    बैठक में हरियाणा की गृह विभाग की प्रतिनिधि अधिकारी गीता भारती, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, एडीजीपी (सीआईडी) सौरभ सिंह, आईजीपी (सुरक्षा) पंकज नैन, यूटी चंडीगढ़ के एसएसपी (सुरक्षा) सुमेर प्रताप सिंह, चंडीगढ़ की एसपी गीतांजलि खंडेलवाल, यूटी चंडीगढ़ के एसडीएम (सी) नवीन कुमार, सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट मधु रावत, हरियाणा विधानसभा के सचिव डॉ. सतीश कुमार और पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर जरूरी सुझाव दिए।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे राहुल और खरगे, नेताओं की गुटबाजी खत्म करना बड़ी चुनौती

    यह भी पढ़ें- किसी का सूज गया मुंह तो किसी ने कपड़ा ओढ़कर बचाई जान, हरियाणा सचिवालय पर मधुमक्खियों का अटैक