Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर झेलने को तैयार रहिए आंदोलन की मार, अब बिजली कर्मचारी कर रहे तैयारी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 06:57 PM (IST)

    हरियाणा के लोगों को एक बार फिर कर्मचारियाें के आंदोलन की मार झेलनी पड़ेगी। रोडवेज कर्मचारियों के बाद अब बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन का एलान किया है।

    फिर झेलने को तैयार रहिए आंदोलन की मार, अब बिजली कर्मचारी कर रहे तैयारी

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के लोगों को फिर कर्मचारी आंदोलन की मार झेलनी पड़ सकती है। रोडवेज कर्मचारियों के बाद अब बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन के लिए ताल ठोंक दी है। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने 19 अप्रैल से प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने का एलान किया है। बिजली कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ न मिलने व ठेका कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन न देने से नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 अप्रैल से प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने का एलान

    यूनियन के प्रधान देवेंद्र हुड्डा, वरिष्ठ उप प्रधान सुभाष लांबा व महासचिव नरेश कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को डिवीजन स्तर पर सामूहिक धरने देकर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद 16 मई को पंचकूला स्थित निगम मुख्यालय पर पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इसी दिन अगले चरण के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इससे पहले 1 मई को सर्व कर्मचारी संघ व सीटू के साथ मिलकर जिलाें में प्रदर्शन किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में आसमान से बरस रही है आग, 43 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

    कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (एचबीपीई) के दबाव में निगम प्रबंधक एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल में संशोधन कर रहे हैं, जिससे बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर्स की शक्तियों मे कटौती होगी। इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अंधेरे में स्मार्टफोन पर नजरें गड़ाए रहने से रोशनी जाने का खतरा

    ये हैं मांगें

    -सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें तुरंत लागू हों। समान काम के लिए समान वेतन मिले।

    -दो साल से काम कर करे सभी कच्चे कर्मचारी पक्के हों।

    -रिक्त 30 हजार पदों पर नई भर्ती कर आरक्षित श्रेणियों का बैकलाग भरा जाए।

    -थर्मल की बंद यूनिटें शुरू हों।

    -बिजली कर्मचारियों को हर माह पांच हजार का जोखिम भत्ता दिया जाए।

    -परिवहन मंत्री के साथ पिछले साल 2 जुलाई का समझौता लागू हो।