Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला ट्रिपल मर्डर केस: विक्की की हत्या करना वाले दो आरोपी अरेस्‍ट, मास्‍टरमाइंड अभी भी फरार

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 12:46 PM (IST)

    पंचकूला क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर विनीत उर्फ विक्की की हत्या से पहले रेकी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों तीन महीने से विक्की के पीछे थे। वहीं पलवल में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को पकड़ा गया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैरों में लगी।

    Hero Image
    मृतक विक्की और निया की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। क्राइम ब्रांच पंचकूला ने गैंगस्टर विनीत उर्फ विक्की की हत्या से पहले रेकी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों तीन महीने से विक्की के पीछे थे।

    यह दोनों प्रदीप कालू और साहिल सोलंकी के लिए रेकी कर रहे थे। एसीपी अरविंद कंबोज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सुरेन्द्र कुमार उर्फ सिंदी गांव सेगा जिला कैथल और मनोज उर्फ झब्बल वासी कालवन जिला जींद का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से भी दर्ज हैं केस

    सुरेंद्र के खिलाफ तीन और मनोज के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या फिरौती जैसे संगीन केस हैं। वारदात की रात जब विनीत अपने दोस्तों के साथ बेला विस्टा होटल पहुंचा, तो इन्होंने प्रदीप कालू और साहिल सोलंकी को सूचना दी कि वह यहां आया है।

    हालांकि, जब तक कालू और सोलंकी वहां पहुंचे, विनीत सल्तनत रेस्टोरेंट पहुंच चुका था। इसके बाद दोनों आरोपित भी सल्तनत पहुंच गए। जैसे ही विनीत बाहर निकला तो उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

    यह भी पढ़ें- पंचकूला ट्रिपल मर्डर केस की अहम कड़ी रहा गैंगस्टर नंदू, जीजा की हत्या का ऐसे लिया बदला; नफे सिंह राठी को भी मरवाया

    पलवल में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो सीआईए पलवल की टीम ने मुंडकटी थाना अंतर्गत मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को पकड़ा है। दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैरों में लगी।

    बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली सीआईए प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। गिरफ्तार बदमाशों से दो कट्टे, पांच कारतूस व तीन चले हुए खोल के अलावा बाइक बरामद हुई है।

    हरियाणा के अलावा राजस्थान में दर्ज हैं केस

    बदमाशों के विरुद्ध हरियाणा व राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, फिरौती सहित मादक पदार्थ तस्करी के 32 मुकदमे दर्ज है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दोनों को घायल अवस्था में नूंह के नल्हड़ अस्पताल में दाखिल कराया है। आरोपित जमीन के विवाद में हत्या करने आए थे।

    डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब तीन बजे सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि मुंडकटी-सेवली मार्ग पर खाली प्लॉट में बने कमरे में चार युवक मौजूद हैं। उक्त युवकों के पास अवैध हथियार हैं और वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

    दो बदमाश हो गए फरार

    सूचना मिलते ही टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने हथियार निकाल लिए। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, जिसपर बदमाशों ने पुलिस पर सीधी गोली चला दी।

    एक गोली सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने चेतावनी देते हुए दो राउंड फायर किए। इस फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए तथा दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- पंचकूला हत्याकांड: डीएसपी के फ्लैट पर रह रहा था विक्की, पुलिस को गैंगवार का शक; 8 टीमें कर रही जांच