Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला हत्याकांड: डीएसपी के फ्लैट पर रह रहा था विक्की, पुलिस को गैंगवार का शक; 8 टीमें कर रही जांच

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 10:44 AM (IST)

    पंचकूला के सुलतानत रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी की घटना ने तीन लोगों की जान ले ली। रोहित भारद्वाज के जन्मदिन की पार्टी में हुए इस हादसे में विनीत उर्फ विक्की तीर्थ और निया की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने मोरनी क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर भी सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    मृतक विक्की और निया की फाइल फोटो

    राजेश मलकानियां, पंचकूला। विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी विनीत उर्फ विक्की हरियाणा के डीएसपी के फ्लैट में किराए के मकान पर रह रहा था। कुछ दिन पूर्व ही विनीत ने यह फ्लैट किराए पर लिया था। किसी निजी एजेंसी के माध्यम से यह फ्लैट किराए पर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी के पिता एक्साइज एंड टेक्टेशन विभाग से सेवानिवृत हैं। सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह युवक इस सेक्टर 17 की सोसायटी में रहने के लिए आया था। युवक द्वारा अपने दस्तावेज भी रविवार को ही सिक्योरिटी गार्ड को दिए गए थे।

    सोमवार को पुलिस की टीम इस फ्लैट में जांच करने के लिए पहुंची थी। मामले में पुलिस ही ज्यादा जानकारी दे सकती है। यह फ्लैट किराए पर कुछ दिन पहले ही दिया गया था।

    रात 12 बजे के बाद भी चल रही थी पार्टी

    सूत्रों के अनुसार जिस सुल्तनत रेस्टोरेंट में वारदात हुई है, उसमें भी किसी पुलिस अधिकारी की पार्टनरशिप बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि जब पंचकूला में रात 12 बजे के बाद पार्टी की इजाजत नहीं है, तो इस रेस्टोरेंट में रात 2.30 तक पार्टी कैसे चल रही थी। इसके अलावा इस क्षेत्र में कई रेस्टोरेंट्स एवं हुक्का बार रात 3 बजे तक चलते हैं और उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है।

    जानें क्या है पूरा मामला

    शिकायत में आशीष निवासी मकान नंबर 150 एकेएस -1 कालोनी सिंह सभा गुरुद्वारा, जीरकपुर ने बताया कि 22 दिसंबर 2024 की शाम को उसके दोस्त रोहित भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी फ्लैट नंबर 004 टावर नंबर 19 रायल ऐस्टेट जीरकपुर पंजाब का जन्मदिन था।

    जिस पर रोहित भारद्वाज ने अपने जन्मदिन की पार्टी देने के लिए आशीष एवं अन्य दोस्तों को पंचकूला बेला विस्टा सेक्टर 5 में चलने के लिए कहा था। वह सभी अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर पंचकूला बेला विस्टा सेक्टर 5 पंचकूला पहुंचे, तो वहां से पार्टी का वेन्यु बदलकर सुल्तनत होटल बुर्जकोटिया जिला पंचकूला कर दिया। उसकी गाड़ी में साहिल, निताशा, काशी थे।

    उसके बाद वह सभी लोग समय करीब 10.30 बजे पर सुल्तनत होटल बुर्जकोटियां जिला पंचकूला गए। रोहित भारद्वाज की जन्मदिन पार्टी तड़के ढाई बजे तक चली। पार्टी खत्म होने के बाद हम सभी बाहर निकल रहे थे, तो सबसे पहले विनित उर्फ विक्की पुत्र विजेन्द्र सिंह वासी मकान नंबर 508 बीचला पाना गांव मित्रायु थाना बाबा हरि दास नजफगढ़ दिल्ली, उसका भांजा तीर्थ पुत्र प्रमोद वासी मकान नंबर आरजेड -96बी मकसूदाबाद कालोनी नजफगढ़ दिल्ली एवं वंदना उर्फ निया पुत्री राजेश कुमार वासी उचाना कलां जिला जीन्द (22) गाडी नंबर टी-1023-यूपी0850जी स्कार्पियो में जाने लगे।

    जैसे ही विनीत उर्फ विक्की, तीर्थ एवं वंदना उर्फ निया गाड़ी में बैठने गए, तो 2.40 बजे विनीत उर्फ विक्की की कार पर अंधाधुंध फायरिंग होने लगी। विनीत का भांजा गाड़ी में बैठने के लिए कंडक्टर सीट पर पहुंचा था। फायरिंग को देखकर तीर्थ अपने मामा को बचाने के लिए आगे बढ़ा, तो उस पर भी उन लड़कों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

    फायरिंग में विनीत उर्फ विक्की, तीर्थ व निया को गोलियां लगी, उसके बाद आरोपित हवा में फायरिंग करते हुए अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। हमलावरों के जाने के बाद पार्टी में आए युवकों ने तीनों को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला लेकर आए, जहां पर डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया था। विनीत को 10 गोलियां लगी। उसके भांजे तीर्थ को 4 एवं निया को एक गोली लगी है।

    यह भी पढ़ें- पंचकूला में सनसनीखेज वारदात, एक युवती सहित तीन की गोली मारकर हत्या; जांच में जुटी पुलिस

    आरोपितों को ढूंढ रही हैं 8 टीमें

    डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार, एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज, सीन ऑफ क्राइम टीम सहित अन्य थाना व क्राइम यूनिट मामले की जांच में जुटी है। थाना पिन्जौर में धारा 103(1), 61(2) भारतीय न्याय सहिता 2023, 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत मामला दर्ज किया है।

    ट्रिपल हत्या मामलें में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने क्राईम यूनिट्स व थाना की 8 टीमें बनाकर आरोपितों को ढूंढने में लगा दी है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सोर्स का सहारा ले रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    सस्ते दामों पर मिल जाते हैं कमरे

    पंचकूला, चंडीगढ़ एवं मोहाली के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से लोग मोरनी आते हैं, जिसमें अधिक तादाद युवाओं की है। मोरनी खंड में दुष्कर्म की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। इसके बावजूद पुलिस का इन रेस्टोरेंट मालिकों पर कोई कंट्रोल नहीं। 500 से एक हजार रुपये में बुक होने वाले कमरों में जमकर अय्याशी होती है।

    ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं है। मोरनी में गत वर्षो में सैकड़ों होटल व रिजॉर्ट खुल गए हैं। मोरनी के स्थानीय कारोबारियों के साथ बाहर के लोग भी इस धंधे में खूब चांदी कूट रहे हैं। क्षेत्र के रिजार्ट व होटल्स में कमरे 700 से 1200 रुपये से मिलने शुरू हो जाते हैं।

    उस कारण कोई भी व्यक्ति यहां ठहर सकता है। हाल ही में मोरनी के नजदीक एक होटल में गोलीबारी इसका ताजा उदाहरण है। इसके अलावा मोरनी में गत वर्ष कुरुक्षेत्र के तीन बच्चों की हत्या व स्थानीय मंदिर पुजारी की सरेआम हत्या, कुछ वर्ष पूर्व मोहाली की युवती के साथ रेप, अब चंडीगढ़ की 22 वर्षीय युवती के साथ दरिंदगी ने मोरनी क्षेत्र में हो रहे अवैध व अपराधिक गतिविधियों की पोल खोलकर रख दी है। इन घटनाओं से क्षेत्र के लोग सहम गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: सरपंच को हनीट्रैप में फंसा ठगे पांच लाख, दो माह पहले सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती; ऐसे फंसे जाल में