पंचकूला ट्रिपल मर्डर केस की अहम कड़ी रहा गैंगस्टर नंदू, जीजा की हत्या का ऐसे लिया बदला; नफे सिंह राठी को भी मरवाया
पंचकूला में गैंगस्टर विनीत उर्फ विक्की सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने वाली है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड के पीछे गैंगवार का एंगल है। विनीत उर्फ विक्की के भाई अशोक मंजीत महाल के साथ जुड़ा हुआ है।

राजेश मलकानियां, पंचकूला। गैंगस्टर विनीत उर्फ विक्की सहित तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि हम गुत्थी सुलझाने के करीब हैं।
पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर कपिल सांगवान नंदू के गुर्गों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कपिल सांगवान नंदू गैंग लंबे समय से विक्की को टारगेट बनाने की फिराक में था, लेकिन सही समय नहीं मिल रहा था।
विक्की का भाई अशोक मंजीत महाल के साथ जुड़ा हुआ है। ब्रिटेन से गैंग चला रहे नंदू के जीजा सुनील उर्फ डॉक्टर की दिसंबर 2015 में हत्या हुई थी। इस मामले में मितराऊं के मंजीत महाल, अशोक गहलोत उर्फ प्रधान, घुम्मनहेड़ा का नफे सिंह उर्फ मंत्री, प्रदीप सोलंकी और धर्मेंद्र आरोपित हैं।
पहलवान के ऑफिस में हुई थी हत्या
सुनील की हत्या दीनपुर गांव के सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान के ऑफिस में हुई थी। सूत्र बताते हैं कि बल्लू चश्मदीद गवाह था, जो मुकरने जा रहा था। नंदू ने 30 जनवरी को फरीदाबाद में उसकी भी हत्या करवा दी थी।
आरोप है कि नंदू ने जीजा की हत्या होते ही नफे सिंह उर्फ मंत्री के घर पर उसके पिता का मर्डर, मां और पत्नी को जख्मी किया था। अन्य आरोपित धर्मेंद्र के पिता और भाई को भी 2016 में मार दिया था।
यह भी पढ़ें- Nafe Singh Rathee Murder: वो आखिरी 15 मिनट... ट्रेन आने पर बंद हुआ फाटक; आई-20 से चार हमलावर उतरे और फिर...
महाल के पिता श्रीकृष्ण की 2017 में हत्या करवाई। महाल के करीबी रहे बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला और हरियाणा के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या भी करवाई।
राठी मर्डर को नंदू ने जीजा की हत्या का बदला बताया था। गैंगवार में एक दर्जन से ज्यादा मर्डर हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि पंचकूला ट्रिपल मर्डर इसी का हिस्सा है। महाल गैंग पर मकोका लगा है। सुनील उर्फ डॉक्टर मर्डर के अधिकतर आरोपी जेल में हैं।
विक्की की लोकेशन हुई लीक
विक्की की लोकेशन के बारे में उसके ही करीबी ने हत्थारों को सूचना दी है। क्योंकि विक्की पहले सेक्टर-5 में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में भाग लेने के लिए आया था। रात लगभग साढ़े 10 बजे विक्की भांजे तीर्थ के साथ जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज की जन्मदिन पार्टी में बुर्जकोटिया मोरनी स्थित सुल्तनत रेस्टोरेंट में गया। रात 11 से 2.30 बजे तक पार्टी चली है। इसी दौरान किसी ने विक्की के बारे में हमलावरों को सूचना दी है।
पुलिस ने जिला में अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी के अतिरिक्त टोल प्लाजा से फुटेज ली है। पुलिस को हमलावरों के बारे में लीड मिली है। क्राइम ब्रांच पंचकूला एसीपी अरविंद कंबोज के नेतृत्व में आरोपितों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।
20 से अधिक चल रहे केस
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य निरंतर अपडेट ले रहे हैं। नंदू पर चल रहे हैं 20 से अधिक केस कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। उस पर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। उसकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के ही विकासपुरी के स्कूल से हुई। 12वीं के बाद वह होटल मैनेजमेंट करने के लिए गुरुग्राम के मानेसर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने चला गया।
इसी बीच उसकी जिंदगी ने एक नया मोड लिया
2014 में कपिल सांगवान का दिल्ली के छावला इलाके में किसी के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद पुलिस ने कपिल पर आर्म्स एक्ट और झगड़े का केस दर्ज किया था। बाद में कपिल जेल में भी गया। जेल से छूटने के बाद वह छोटी-मोटी वारदातों में शामिल रहा।
वहीं, दूसरी तरफ भाई ज्योति सांगवान उर्फ बाबा कई बड़ी आपराधिक घटनाओं के चलते पहले से जेल में बंद था। ज्योति बाबा का दुश्मनी उस वक्त दिल्ली का दूसरा गैंगस्टर मंजीत महाल था। मंजित महाल के शूटर कहे जाने वाले नफे उर्फ मंत्री ने 2015 में ज्योति बाबा के जीजा सुनील उर्फ डॉक्टर की हत्या कर दी।
नंदू का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है
ज्योति बाबा और नंदू दोनों मां के आपरेशन के बहाने जेल से पैरोल लेकर बाहर आए, लेकिन बाद में वापस नहीं लौटे। अगले वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस ने ज्योति बाबा को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नंदू पकड़ में नहीं आया। दोनों भाइयों पर दिल्ली पुलिस ने मकोका लगा दिया था। ज्योति बाबा अभी जेल में बंद है।
इस बीच पुलिस को पता चला कि कपिल सांगवान विदेश भाग गया था। उस पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया और उसका रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है। कोट् काफी लीड पुलिस के पास है। लगातार छापेमारी कर रहे हैं। जल्द आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
-जोगिंद्र शर्मा, एसीपी कालका
यह भी पढ़ें- नफे सिंह राठी हत्याकांड के शूटरों की गिरफ्तारी की वजह बनी वाट्सएप कॉल, पुलिस ने ऐसे किया था ट्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।