Move to Jagran APP

Haryana News: हरियाणा में 19 IPS और नौ HPS के तबादले, डबवाली को मिला पहला SP; यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Haryana News हरियाणा में 19 आइपीएस और नौ एचपीएस के तबादले किए गए हैं। कैथल में आइपीएस उपासना सिंह और पलवल में आइपीएस लोकेंद्र सिंह नये एसपी होंगे। गृह मंत्री अनिल विज से कई साल पहले टकरा चुकी आइपीएस अधिकारी संगीता कालिया को अंबाला कैंट स्थित एसपी रेलवे मुख्यालय से हटाकर एसपी लोकायुक्त मुख्यालय बनाया गया है। डबवाली को पहला एसपी मिल गया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Fri, 15 Sep 2023 10:13 PM (IST)Updated: Fri, 15 Sep 2023 10:13 PM (IST)
हरियाणा में 19 IPS और नौ HPS के तबादले

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार रात को 19 आइपीएस और नौ एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने जहां कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी के अलावा अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, वहीं कैथल और पलवल के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। हाल ही में 24वां पुलिस जिला बने डबवाली को नया पुलिस अधीक्षक मिल गया है। यहां एचपीएस अधिकारी सुमेर सिंह को नियुक्त किया गया है।

loksabha election banner

कैथल में आइपीएस उपासना सिंह और पलवल में आइपीएस लोकेंद्र सिंह नये एसपी होंगे। गृह मंत्री अनिल विज से कई साल पहले टकरा चुकी आइपीएस अधिकारी संगीता कालिया को अंबाला कैंट स्थित एसपी रेलवे मुख्यालय से हटाकर एसपी लोकायुक्त मुख्यालय बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: मोनू मानेसर के पक्ष में खड़ी हुई विश्व हिंदू परिषद, डॉ. सुरेंद्र जैन बोले- 'नूंह हिंसा का असली दोषी मामन खान'

इन आइपीएस व एचपीएस अफसरों के हुए तबादले

1. ओपी सिंह - हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के साथ एफएसएल मधुबन का अतिरिक्त कार्यभार

2. कृष्ण कुमार राव - एडीजीपी रोहतक रेंज के साथ पुलिस कांप्लेक्स सुनारियां का अतिरिक्त कार्यभार

3. डा. राजश्री - आइजी, एचपीए मधुबन

4. सथीश बालन - सोनीपत के पुलिस आयुक्त के साथ सीपीटी एंड आर भोंडसी का अतिरिक्त कार्यभार

5. संगीता कालिया - एसपी लोकायुक्त मुख्यालय

6. अभिषेक जोरवाल - डीसीपी फरीदाबाद मुख्यालय

7. समिति चौधरी - एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला

8. वसीम अकरम - एसपी वन एसटीएफ

9. गंगा राम पुनिया - एसपी हिसार के साथ वूमैन पुलिसिंग ट्रेनिंग सेंटर हिसार और तृतीय कमांडेंट बटालियान एचएपी हिसार

10. अंशु सिंगला - एसपी पलवल

11. लोकेंद्र सिंह - एसपी सुरक्षा वन, सीआइडी हेडक्वार्टर के साथ प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला शहर के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार

12. नरेंद्र बिजारणियां - एसपी नूंह के साथ द्वितीय बटालियन आइआरबी भोंडसी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार

13. उपासना - एसपी कैथल

14. निकिता खट्टर - एसपी हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पंचकूला

15. अमित यशवर्धन - डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद के साथ डीसीपी एनआइटी फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार

16. हेमेंद्र कुमार मीणा - डीसीपी क्राइम फरीदाबाद

17. मयंक गुप्ता - डीएसपी ईस्ट गुरुग्राम

18. राजेश कालिया - एसपी रेलवे मुख्यालय के साथ एसपी ईआरएसएस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार

19. राजीव देसवाल - एआइजी वेलफेयर पुलिस हेडक्वाटर के साथ एसपी टेलीकाम मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार

20. सुमेर सिंह एचपीएस - एसपी डबवाली

21. मुकेश कुमार - डीसीपी सिक्योरिटी कानून एवं व्यवस्था पंचकूला और एसपी कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय

22. ध्यान सिंह - एसपी पीटीसी सुनारियां

23. धर्मबीर सिंह - कमांडेंट प्रथम आइआरबी भोंडसी के साथ एसपी आरटीसी भोंडसी का अतिरिक्त कार्यभार

24. जयवीर सिंह - एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा

25. राजेश कुमार - एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा के साथ एसपी टू एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार

26. नरेंद्र कादियान - कमांडेंट चतुर्थ आइआरबी मानेसर

27. विजय सिंह - डीसीपी क्राइम सोनीपत के साथ डीसीपी वेस्ट सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार

28. संदीप कुमार मलिक - एसपी स्टेट क्राइम ब्रांच मुख्यालय

यह भी पढ़ें: मामन खान की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला शुरू, जानिए किस राजनीतिक दल की क्‍या रही राय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.