विधायकों को भी महाकुंभ लेकर जाएगी नायब सरकार, मंत्रियों व CM के साथ MLA भी लगाएंगे डुबकी; कौन उठाएगा माननीयों का खर्च?
हरियाणा के विधायक भी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ 7 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ स्नान करेंगे। विधानसभा सचिवालय ने इस आयोजन का विस्तार करते हुए प्रयागराज जाने वाले विधायकों से स्वीकृति मांग ली है। हालांकि विधायकों को यात्रा खर्च स्वयं वहन करना होगा। इसके लिए विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सभी इच्छुक विधायकों को पत्र लिखा है। विधायक भी संगम में डुबकी लगा सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री व मंत्रियों के साथ अब विधायक भी सात फरवरी को प्रयागराज पहुंचकर कुंभ स्नान करेंगे। विधानसभा सचिवालय ने इस आयोजन का विस्तार करते हुए प्रयागराज जाने वाले विधायकों से स्वीकृति मांग ली है। हालांकि, विधायकों को यात्रा खर्च स्वयं वहन करना होगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्य सात फरवरी को कुंभ स्नान के लिए जाएंगे। इसकी तैयारियां हो चुकी हैं।
इस बीच सरकार दो दिन पहले मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार कर चुकी है। योजना के तहत गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज स्थित महाकुंभ तीर्थ के दर्शन करवाए जायेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र बुजुर्गो को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए गए।
इस योजना में श्री माता वैष्णो देवी और शिरडी सांई तीर्थ को भी शामिल किया जा चुका है। अब इसका दायरा बढ़ाते हुए सरकार द्वारा बुजुर्गो को अयोध्या, माता वैष्णो देवी तथा शिरड़ी के अतिरिक्त प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तीर्थ के भी दर्शन भी करवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Haryana News: बुजुर्गों को 'नयाब' तोहफा, महाकुंभ के दर्शन कराएगी सरकार, CM नायब सैनी ने दी हरी झंडी
विधानसभा स्पीकर ने इच्छुक विधायकों को लिखा पत्र
शनिवार को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण सात फरवरी को कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंच संगम स्नान करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के विधायकों को भी निमंत्रण भेजा है।
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से प्रदेश के विधायकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अगर वे कुंभ में शामिल होने के इच्छुक हैं तो 20 जनवरी तक अपनी सहमति विधानसभा सचिवालय को भिजवा दें। विधायकों को यात्रा का खर्च स्वयं वहन करना होगा।
विधानसभा सचिवालय विधायकों के लिए प्रयागराज में व्यवस्था प्रदान करने में सहयोग करेगा। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टि से कुंभ भारतीय संस्कृति का बड़ा पर्व है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु इस पावन स्नान के लिए पहुंचते हैं।
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब राज्य के गरीब परिवारों के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज में महाकुंभ के दर्शन करवाए जायेंगे। योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक ज़िले से पात्र वरिष्ठ नागरिकों को महाकुंभ तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जायेगा। इसका समस्त खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।