Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSGPC चुनाव कल, तीन वार्ड के 13 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे 29246 मतदाता; बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:20 PM (IST)

    हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के चुनाव आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएंगे। जिले में कमेटी के तीन वार्ड हैं जिनमें 13 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। 33 बूथों पर 29246 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करने के लिए मतदान करेंगे। इस बार करीब पांच हजार मत बढ़े हैं। वोट ईवीएम से डाले जाएंगे और शाम को मतों की गिनती होगी।

    Hero Image
    HSGPC चुनाव कल, बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) का चुनाव रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। जिले में कमेटी के तीन वार्ड हैं, जिनमें 13 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। 33 बूथों पर 29246 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करने के लिए मतदान करेंगे। इस बार करीब पांच हजार मत बढ़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोलिंग पार्टियों पर बूथों के लिए रवाना हो गई। ईवीएम से चुनाव होगा। पांच बजे तक चुनाव चलेगा। उसके बाद मतगणना होगी। तीनों बूथों के रिर्टनिंग अधिकारी एसडीएस है। जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में धारा 163 लागू कर दी है।

    पोलिंग केंद्र पर लोग निर्धारित संख्या में लोग वोट देने आएं। निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो धारा 223 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। बता दें कि प्रदेश में 2013-14 के बाद पहली बार एचएसजीपीसी के चुनाव होने जा रहे हैं।

    ये बड़े दल आजमा रहे किस्मत

    प्रदेश के 22 जिलों में 40 सीटों पर होने वाले चुनाव में सिख राजनीति के चार बड़े प्रमुख धड़े अपने किस्मत आजमा रहे हैं। बलजीत सिंह दादूवाल की टीम शिरोमणि अकाली दल (हरियाणा) आजाद के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, जबकि जगदीश सिंह झींडा ने पंथल दल (झींडा) के बैनर तले पसंद के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।

    बलदेव सिंह कायमपुरी की टीम हरियाणा सिख पंथक दल के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, जबकि दीदार सिंह नलवी के उम्मीदवार सिख समाज संस्था के प्रत्याशियों के रूप में ताल ठोके हुए हैं।

    बलजीत सिंह दादूवाल ग्रुप को भाजपा सरकार का समर्थन बताया जाता है, जबकि जगदीश सिंह झींडा को शुरू में कांग्रेस का समर्थन रहा है। दीदार सिंह नलवी की गिनती भाजपा व कांग्रेस दोनों खेमों में की जाती है।

    इसके बावजूद राज्य की सिख संगत ने इन धड़ों से अलग पसंद के अलग उम्मीदवार उतारे हैं। जो बिना किसी बैनर के सहारा निर्दलीय ताल ठोंके हुए हैं।

    महिला वोटर ज्यादा, एक भी उम्मीदवार नहीं

    कुल 29246 मतदाताओं में महिलाओं के मत 14829 और पुरुषों के मत 14417 है। महिलाओं के मत अधिक होने के बाद भी एक ही प्रत्याशी महिला नहीं है। जिसमें 13 प्रत्याशी चुनावी रण में है। जिले के बूथ नंबर नौ जगाधरी में सबसे ज्यादा कुल मत 12375 है। इनमें पुरुष 6177 और महिला मतदाता 6198 हैं।

    एक बूथ पर दो पुलिस कर्मचारी सहित छह कर्मचारी

    चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का घेरा रहेगा। पुलिस की टुकड़ियां भी तैनात रहेंगी। अधिकारी और कर्मचारियों की 33 बूथों पर ड्यूटी लग गई है। जिस-जिस गांव व कालोनी में बूथ बनाए गए हैं।

    वहां पर स्कूलों के बाहर नाम व नंबर लिखे गए हैं। एक पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी के अलावा छह कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मचारी अलग से तैनात रहेंगे।

    वार्ड आठ से ये मैदान में

    वार्ड नंबर आठ से दो उम्मीदवारों ने नामाकंन वापिस लिया। जिसके बाद अब तीन उम्मीदवार गुरबीर सिंह तलाकौर, जोबनजीत सिंह हड़तान व हरपाल सिंह सरस्वती नगर चुनाव मैदान में हैं।

    वार्ड नौ से ये मैदान में

    वार्ड नौ में 11 लोगों ने नामांकन किया था। छह ने नामांकन वापस ले गए। अब पांच प्रत्याशी सुखविंद्र सिंह, सतविंद्र पाल सिंह, कर्मजीत सिंह, जोगा सिंह व भूपेंद्र सिंह चुनावी रण में हैं।

    वार्ड दस में भी पांच उम्मीदवार

    वार्ड दस में पांच उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। कुल आठ उम्मीदवारों ने परचे भरे थे। इनमें से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। इस वार्ड में हरियाणा सिख पंथक दल के प्रदेश प्रभारी बलदेव सिंह कायमुपर, दलजीत सिंह बाजवा ने झिंडा ग्रुप, हरप्रीत सिंह बलौली आजाद उम्मीदवार, मनमोहन सिंह बलौली आजाद उम्मीदवार व सिख समाज संस्था की ओर से मानीपुर गांव के गुरमेल सिंह चुनाव मैदान में हैंं।

    रिश्तेदारों को भी लगाया हुआ है मदद में

    प्रत्याशियों ने अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों को भी चुनाव में मदद के लिए लगाया हुआ है। विदेश में बैठे रिश्तेदारों के माध्यम से भी अपने पक्ष में प्रचार करवाया जा रहा है। पुराने संबंधों की दुहाई दी जा रही है। मत के लिए दावों का आश्वासन किया जा रहा है।

    29246 -- -- कुल मतदाता

    14417 -- -- - पुरुष मतदाता

    14829 -- -- महिला मतदाता

    वार्ड आठ रादौर

    बूथ -- - कुल -- पुरुष -- - महिला

    1 -- -- -1162 -- - 535 -- - 627

    2 -- - 644 -- -310 -- -334

    3 -- - 808 -- -419 -- -389

    4 -- - 1147 -- -550 -- -597

    5 -- - 1051 -- - 514 -- -537

    6 -- - 959 -- -459 -- -500

    7 -- - 983 -- -465 -- -518

    कुल : 6754 -- - 3252 -- -3502

    वार्ड नौ जगाधरी

    बूथ -- - कुल -- पुरुष -- - महिला

    1 -- - 905 -- -446 -- -459

    2 -- - 942 -- - 457 -- - 485

    3 -- - 1245 -- -606 -- -639

    4 -- - 216 -- -102 -- -114

    5 -- - 659 -- -287 -- -372

    6 -- - 888 -- - 454 -- -434

    7 -- - 834 -- -388 -- -446

    8 -- - 1240 -- -641 -- -599

    9 -- - 934 -- -490 -- -444

    10 -- - 1259 -- -663 -- - 596

    11 -- - 1350 -- - 675 -- -675

    12 -- - 1329 -- - 672 -- -657

    13 -- - 574 -- -296 -- -278

    कुल -- -12375 -- -6177 -- -6198

    वार्ड दस बिलासपुर

    बूथ -- - कुल -- पुरुष -- - महिला

    1 -- -917 -- -467 -- -450

    2 -- -987 -- - 478 -- - 509

    3 -- -1024 -- -518 -- -506

    4 -- -438 -- - 213 -- -225

    5 -- -809 -- -394 -- - 415

    6 -- -772 -- -349 -- -423

    7 -- -709 -- -343 -- -366

    8 -- -890 -- -450 -- - 440

    9 -- -580 -- -314 -- -266

    10 -- -658 -- -314 -- -344

    11 -- -1056 -- -516 -- - 540

    12 -- -635 -- -304 -- -331

    13 -- -642 -- -328 -- -314

    कुल -- -10117 -- -4988 -- -5129

    यह भी पढ़ें- 'गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं', ईडी ने High Court में हुड्डा की जमानत रद्द करने की मांग की; 30 जनवरी को सुनवाई