Haryana News: बुजुर्गों को 'नयाब' तोहफा, महाकुंभ के दर्शन कराएगी सरकार, CM नायब सैनी ने दी हरी झंडी
हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब राज्य के गरीब परिवारों के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज में महाकुंभ के दर्शन करवाए ज ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब राज्य के गरीब परिवारों के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज में महाकुंभ के दर्शन करवाए जायेंगे। योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक ज़िले से पात्र वरिष्ठ नागरिकों को महाकुंभ तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जायेगा। इसका समस्त खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने मंत्रिमंडल के साथ स्वयं सात फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं। राज्य सरकार पत्रकारों के दल को भी पांच फरवरी को महाकुंभ भेज रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में भाजपा सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों पर चर्चा के लिए बुलाई प्रशासनिक सचिवों की बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने की मंजूरी दी।
श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में विशेष व्यवस्था
प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए थे। योजना में श्रीमाता वैष्णो देवी और शिरडी साई तीर्थ को भी शामिल किया गया है।
अब योजना का दायरा बढ़ाते हुए बुजुर्गों को अयोध्या, माता वैष्णो देवी तथा शिरड़ी के अतिरिक्त प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तीर्थ के भी दर्शन करवाए जायेंगे। हरियाणा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण को भी महाकुंभ का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष की तरफ से भेजा गया है।
रहने और खाने का इंतजाम हरियाणा सरकार ने किया
राज्य सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले हरियाणा के 30 हजार लोगों की व्यवस्था की है। महाकुंभ स्थल सेक्टर-18 में उनके रहने और खाने का इंतजाम हरियाणा सरकार की ओर से किया गया है। आरएसएस की पर्यावरण गतिविधि समिति इस कार्य में सहयोग कर रही है।
महाकुंभ मेले को सिंगल प्लास्टिक मुक्त और हरित कुंभ बनाने के लिए गुरुग्राम आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन के कार्यकर्ताओं की तरफ से 30 हजार थाली, 30 हजार थैले और छह हजार गिलास भेजे गए हैं। पूरे प्रदेश से 60 हजार थाली, 40 हजार थैले और 10 गिलास भेजे जा चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।