हरियाणा के मिनी सचिवालय में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियाों ने पाया काबू; सरकारी रिकॉर्ड जलकर खाक
हरियाणा के मिनी सचिवालय में रविवार को आग लग गई। आग में राज्य सरकार के जरूरी रिकॉर्ड के नष्ट होने की भी आशंका है। चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में स्थित इस इमारत में रविवार शाम करीब चार बजे आग लगी। धुआं उठता देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां भी नाकाम रहीं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Mini Secretariat Fire: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सरकार के मिनी सिविल सचिवालय में रविवार को आग लग गई। घटना शाम करीब चार बजे की है।
बिल्डिंग में आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं उठने लगा। धुआं देखकर बिल्डिंग के बाहर खड़े और आवाजाही कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। रविवार होने की वजह से हालांकि सभी कार्यालय बंद थे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस आगजनी में राज्य सरकार के सरकारी विभागों का जरूरी रिकॉर्ड जल गया है।
हरियाणा सरकार के मिनी सचिवालय में धुआं निकलता हुआ देखते ही लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मिनी सचिवालय के बाद ही चंडीगढ़ के अग्निशमन विभाग का कार्यालय है, जहां फायर ब्रिगेड अक्सर खड़ी रहती है।
दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
सूचना के कुछ ही देर में अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गए और करीब एक घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धुआं बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से निकल रहा था। इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में भी दी गई। आग बुझाने के लिए पहले एक वाहन ही मौके पर पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से जिंदा जलने से युवक की मौत, मां और भाई झुलसे
इसके बाद चार और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में संचालित किए जाते हैं। यहां प्रधान सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के कार्यालय हैं।
आग से नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर एक अग्निशमन वाहन को मौके पर खड़ा किया गया है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
चूंकि आज रविवार है और सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के कारण सार्वजनिक अवकाश है, इस वजह से संभव है कि मंगलवार को ही आग से हुए नुकसान की जानकारी मिल पाए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के कुल्लू में लगी भीषण आग, छह मकान जलकर खाक; चार दिन में दूसरी बड़ी घटना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।