Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के कुल्लू में लगी भीषण आग, छह मकान जलकर खाक; चार दिन में दूसरी बड़ी घटना

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 10:17 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार की टील पंचायत के बारनाल गांव में भीषण आग लगने से छह मकान जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

    Hero Image
    हिमाचल के कुल्लू में आग लगने से छह मकान जले (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Fire News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार की टील पंचायत के बारनाल गांव में अचानक आग लग गई। इस घटना से से काष्ठकुणी शौली के छह मकान (गोशाला) जलकर राख हो गए।  खबर लिखे जाने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग का पता लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग अपने अपने स्प्रे पंप व अपने घरों से पानी लाकर, कुछ लोग मिट्टी से आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा। रात के अंधेरे में आग को बुझाने में दिक्कत पेश आ रही है।

    उधर, बंजार से दमकल विभाग की टीम भी घटना स्थल को रवाना हो गई है। जिला कुल्लू के बंजार में चार दिन के अंदर आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।

    हालांकि अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। बरनाल गांव में भी पानी कमी बताई गई जिस कारण ग्रामीणों को दिक्कत पेश आ रही है।

    आग बुझाने में जुटे स्थानीय लोग

    लोग अपने अपने घरों से बाल्टी लेकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक गांव के परस राम, डोला राम, कौशल्य देवी, भादर सिंह, मोती राम व मेघ सिंह की गोशाला जल गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Fire News: शिमला में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, धू-धूकर जली बिल्डिंग; लाखों का नुकसान

    आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। गांव में एक दूसरे से मकान सटे हुए हैं ऐसे में पूरे गांव को खतरा बना हुआ है। बंजार से दमकल विभाग के अधिकारी लेख राज ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए मार्ग के खस्ताहाल है। गांव में पहुंचने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पंचायत के प्रधान ने आग लगने की सूचना दी है इसके तुरंत बाद घटना स्थल को रवाना हो गए हैं।

    रूमाली गांव के साथ दो मंजिला मकान जला

    आनी के लफाली पंचायत के रूमाली गांव के साथ दो मंजिला गौशाला में आग लग गई। आग लगने से मकान धू धू कर जलता रहा। हालांकि ग्रामीणों ने आग को बुझाने का अपने स्तर पर प्रयास किया लेकिन आग ने गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया।इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी और आग पर काबू पाया।

    यह भी पढ़ें- Himachal Fire News: कुल्लू के तांदी गांव में लगी भीषण आग, चार मकान धू-धूकर जले