Himachal Fire News: कुल्लू के तांदी गांव में लगी भीषण आग, चार मकान धू-धूकर जले
Himachal News कुल्लू के बंजार के तांदी गांव में भीषण आग लगने से चार मकान जलकर खाक हो गए हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीण कुछ भी नहीं कर पाए। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Fire News: हिमाचल प्रदेश जिले के अंतर्गत कुल्लू (Kullo Fire News) के बंजार के तांदी गांव में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। नए साल के पहले दिन गांव में अचानक आग की चिंगारी भड़की और पूरे गांव को खतरा बना हुआ है। अब तक चार मकान में आग लग चुकी है और अन्य घरों को भी चपेट में ले सकती है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद आग लगने की सूचना मिली। आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और आग को बुझाने में जुट गए।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग बंजार को दी। बंजार से प्रशासन की टीम, पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी तांदी गांव को रवाना हो गए हैं
अब तक चार मकान धू-धूकर जले
आग इतनी तेजी से भड़क रही है कि देखते ही देखते मकान को अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। आग लगने से अब तक चार मकान समेत एक देवता शेषनाग के भंडार के जलने की सूचना है।
बताया गया कि पहले आग घास रखने के लिए बनाए गए मकान में लगी। इसके बाद घरों में फैल गई। जिभी का तांदी गांव सड़क से महज लगभग 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में अगर जल्द दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है तो गांव को बचाया जा सकता है। मौके पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी रवाना हो गए हैं।
21 दिसंबर को भी आई आग की घटना सामने
21 दिसंबर के दिन शिमला (Shimla Fire News) के कृष्णानगर में आग की घटना सामने आई। इस घटना में लव कुश चौक के पास एक बहुमंजिला इमारत चलकर खाक हो गई। राहत की बात यह है कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और किसी के झुलसने की भी खबर सामने नहीं आई। हालांकि, आग के कारण लाखों रुपए की संपत्ति देखते ही देखते जलकर राख हो गई।
आग की घटना का पता लगने के बाद स्थानीय लोगाें ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचते तब तक स्थानीय लोगों ने घरों से पानी की बाल्टियां ढोकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।