Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से जिंदा जलने से युवक की मौत, मां और भाई झुलसे

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 12:04 AM (IST)

    धनाना गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक युवक की जलकर मौत हो गई और उसकी मां व भाई गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों एक ही कमरे में सो रहे थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मां और भाई को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    घर में आग लगने से जिंदा जलने से युवक की मौत, मां और भाई झुलसे

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। गोहाना क्षेत्र के गांव धनाना में ग्रामीण के घर मेें आग लग गई। एक युवक के जिंदा जलने से मौत हो गई और उसकी मां व भाई गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को पीजीआइ रोहतक ले जाया गया। उनके होश में आने पर पर आग लगने के कारण का पता लग पाएगा। बरोदा थाना पुलिस ने मृतक के शव का भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव धनाना के साधुराम का घर दो मंजिला है। वह दूसरी मंजिल में नया कमरा तैयार करवा रहा है। शुक्रवार शाम तक कारीगरों ने काम किया। रात को भूतल पर बने एक कमरे में वह स्वयं सो गया और दूसरे कमरे में पत्नी मुन्नी देवी, बेटा मुकेश व राहुल सो रहे थे। जिस कमरे में मुन्नी देवी दोनों बेटों के साथ सो रही थी, उसमें आग लग गई।

    धुआं फैलने पर खुली नींद

    धुआं फैलने से शनिवार सुबह लगभग पांच बजे साधुराम की नींद खुली और वह कमरे से बाहर निकला। उसने दूसरे कमरे के अंदर से धुआं निकलता देखकर शोर मचाया, जिससे पड़ोसी भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर कर कमरे में पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद तीनों को कमरे से बाहर निकाला गया।

    मां और भाई बुरी तरह झुलसे

    आग में मुकेश (29) के जिंदा जलने से मौत हो गई और उसकी मां मुन्नी व भाई राहुल बुरी तरह से झुलस गए। मुन्नी देवी की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। मां व बेटे को पीजीआइ रोहतक ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। साधुराम खेती करता है और उसका बेटा मुकेश हलवाई का काम करता था। मुकेश अविवाहित था। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।

    खिड़की के शीशे टूटने से दूसरे कमरे तक पहुंचा धुआं

    जिस कमरे में आग लगी उसमें लगी खिड़की के शीशे टूट गए। इसके बाद धुआं बाहर तक फैल गया और साथ लगते दूसरे कमरे तक पहुंच गया। इसी कमरे में साधुराम सो रहा रहा था और उनकी नींद खुल गई। दोनों कमरों के आगे बरामदा है, जिनके आधे हिस्से पर सर्दी से बचने के लिए तिरपाल लगाया गया था।

    घर में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। मृतक के पिता भी कारण स्पष्ट नहीं कर पाए। इत्तफाक से घटना होने की सूचना है। मां व बेटे का उपचार चल रहा है। -राजपाल, जांच अधिकारी, बरोदा थाना