JJP प्रवक्ता दिलबाग नैन की अभय चौटाला को चुनौती, कहा- 'माफी मांगें नहीं तो रहें मानहानि केस के लिए तैयार'
Haryana News जेजेपी के प्रवक्ता दिलबाग नैन ने अभय चौटाला को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि आरोप साबित करें या फिर झूठा भ्रम फैलाने के लिए जेजेपी से म ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी की 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर सीकर में हुई रैली की सफलता का दावा करते हुए पार्टी ने इनेलो विधायक अभय चौटाला पर गंभीर आरोप जड़े हैं। अभय चौटाला ने प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि श्याम खाटू जी और सालासर बालाजी जी महाराज के दर्शन कराने के लिए महिलाओं को बसों में भरकर सीकर ले जाया गया था और तीर्थयात्रा के नाम पर प्रत्येक महिला से एक-एक हजार रुपये भी जेजेपी वालों ने लिए हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में JJP-BJP गठजोड़ होने के आसार, दुष्यंत ने दिल्ली में डाला डेरा; अनुराग ठाकुर बने मध्यस्थ
जेजेपी इन आरोपों को निराधार बताया
जेजेपी ने इन आरोपों को निराधार और अभय चौटाला की बौखलाहट का नतीजा बताया है। जेजेपी के प्रवक्ता दिलबाग नैन और कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में कहा कि कैथल रैली के विफल होने के कारण इनेलो बौखला गया है।
मानहानि का किया जाएगा केस
नैन ने अभय चौटाला को चुनौती देते हुए कहा कि वे आरोप साबित करें या फिर झूठा भ्रम फैलाने के लिए जेजेपी से माफी मांगे अन्यथा जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से उन पर मानहानि का केस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सीकर रैली में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर थी और पार्टी की महिला कार्यकर्ता जोश-उत्साह के साथ राजस्थान पहुंची थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।