Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान में JJP-BJP गठजोड़ होने के आसार, दुष्‍यंत ने दिल्‍ली में डाला डेरा; अनुराग ठाकुर बने मध्‍यस्‍थ

    By Anurag AggarwaEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 08:24 PM (IST)

    Haryana News राजस्‍थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के गठजोड़ होने के आसार हैं। हरियाणा में सरकार बनाने के लिए जिस तरह केंद्रीय म ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्‍थान में JJP-BJP गठजोड़ होने के आसार

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास करा चुकी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनावी गठजोड़ होने की उम्मीद है।

    हरियाणा में सरकार बनाने के लिए जिस तरह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जेजेपी का भाजपा के साथ गठोजड़ कराया था, उसी तरह राजस्थान के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच चुनावी गठबंधन के लिए भी अनुराग ठाकुर मध्यस्थ की भूमिका में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेजेपी विधानसभा चुनाव लड़ने का दे चुकी संकेत

    राजस्थान के सीकर में ताऊ देवीलाल के 110वें जन्मदिन पर राज्य स्तरीय रैली कर जेजेपी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी है। इस रैली से ठीक पहले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है, जिसमें राजस्थान के चुनाव पर चर्चा हुई थी। सीकर रैली में जुटी भीड़ से उत्साहित दुष्यंत चौटाला की अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ राजस्थान में चुनावी गठजोड़ को लेकर विस्तृत बातचीत हुई है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: 'BJP-JJP का मकसद है किसानों का परेशान करना', पूर्व CM हुड्डा ने लगाए हरियाणा सरकार पर आरोप

    दिल्‍ली में चल रही मंत्रणा

    बताया जाता है कि अनुराग ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राजस्थान में जेजेपी व भाजपा के गठबंधन को लेकर बातचीत करने में लगे हैं। करीब एक सप्ताह बाद राजस्थान के दौरे से लौटे दुष्यंत चौटाला की भाजपा के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में मंत्रणा चल रही है। संभावना इस बात की है कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बनने के साथ चुनावी गठबंधन हो सकता है।

    चुनाव लड़ने की तैयारी पहले से जारी

    अगर गठबंधन नहीं होता है तो जेजेपी राजस्थान में अपने स्वयं के बूते पर 25 से 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी पहले से कर रही है। दूसरी तरफ, जेजेपी ने राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुला ली है, जो कि आठ अक्टूबर को जयपुर में होगी।

    यह भी पढ़ें: AAP उपाध्‍यक्ष ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को दी चुनौती, 'दिल्‍ली के स्‍कूलों का करें दौरा; फिर बताएं...'

    इस बैठक में राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। तब तक दोनों दलों के बीच चुनावी गठबंधन को लेकर भी स्थिति साफ हो चुकी होगी। इससे पहले दुष्यंत चौटाला राजस्थान के आठ विधानसभा क्षेत्रों नोहर, फतेहपुर, कोटपुतली, सूरतगढ़, दाताराम गढ़, जयपुर, नवलगढ़ और भरतपुर में रोड शो करेंगे। कुछ रोड शो 13 अक्टूबर को होने प्रस्तावित हैं।