Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP उपाध्‍यक्ष ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को दी चुनौती, 'दिल्‍ली के स्‍कूलों का करें दौरा; फिर बताएं...'

    By Anurag AggarwaEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 06:11 PM (IST)

    Haryana News शिक्षा मंत्री कंवरपाल को आप चित्रा सरवारा ने चुनौती दी है। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए चित्रा सरवारा ने स्कूल शिक्षा मंत्री कंव ...और पढ़ें

    Hero Image
    AAP उपाध्‍यक्ष ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को दी चुनौती (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: आम आदमी पार्टी हरियाणा की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सीधे चुनौती दी है। चित्रा ने कहा कि शिक्षा मंत्री राज्य में एक भी स्कूल का मॉडल दिखाएं, जिसका रिजल्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के 38 हजार पद खाली पड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह के नाम से बच्चों के एनडीए और आर्मी में जाने के लिए स्कूल बनाया। इस बार 76 बच्चे एनडीए की परीक्षा में बैठे और 32 ने क्वालीफाई किया, जबकि नौ साल में हरियाणा सरकार ने स्कूलों की हालत में सुधार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।

    दिल्‍ली के स्‍कूलों का मॉडल जरूर देखकर आएं

    चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए चित्रा सरवारा ने स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से कहा कि वे दिल्ली जाते रहते हैं, इसलिए एक बार दिल्ली के स्कूलों का मॉडल जरूर देखकर आएं।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: 'BJP-JJP का मकसद है किसानों का परेशान करना', पूर्व CM हुड्डा ने लगाए हरियाणा सरकार पर आरोप

    जब से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कमान संभाली है, तभी से वहां स्कूली शिक्षा में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। आज पूरा भारत दिल्ली की शिक्षा प्रणाली की तरफ देखता है तो उसके परिणाम का मुकाबला किसी भी प्रदेश की सरकार नहीं होता।

    दिल्‍ली की शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव

    केजरीवाल ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, जिसमें में एक विंग स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस नाम से है। चित्रा सरवारा ने कहा कि कुछ 12वीं तक के स्कूल दिल्ली में ऐसे खोले गए हैं जहां पर स्पेशलाइज एरिया में ट्रेनिंग दी जाती है। इस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए विशेषज्ञ फैकल्टी खासकर सेवानिवृत्त आर्मी या एयरफोर्स आफिसर को बुलाया जाता है।

    हरियाणा में भाजपा सरकार ने गिरा दिया शिक्षा प्रणाली का स्तर

    जहां दिल्ली में इतना बदलाव आया है, वहीं हरियाणा में भाजपा सरकार ने शिक्षा प्रणाली का स्तर गिरा दिया है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 57 प्रतिशत था। स्कूलों में कम बच्चे कह कर स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने धरने प्रदर्शन कर एक मुहिम चुलाई है।

    यह भी पढ़ें: पुलिस बलों में खाली पड़े पदों पर HC ने हरियाणा और पंजाब से मांगा जवाब, कहा- 'सरकार क्‍या कर रही कार्यवाही?'

    उन्होंने कहा कि सरकार को ना प्रदेश के युवाओं के रोजगार की चिंता है और ना ही शिक्षा की चिंता है। कोई भी भर्ती परीक्षा बिना विवादों के संपन्न नहीं होती है। रोजगार की संभावना नहीं होने के कारण युवा भी पलायन कर रहे हैं।