Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस तलाश करती रही और चकमा देकर जयपुर से भाग गई हनीप्रीत

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 10:39 AM (IST)

    गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत पुलिस को चकमा पर चकमा दे रही है। वह धता बताकर राजस्‍थान के जयपुर से निकल गई और पुलिस हाथ मलती रह गई।

    पुलिस तलाश करती रही और चकमा देकर जयपुर से भाग गई हनीप्रीत

    जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत की खास और गोद ली बेटी हनीप्रीत पुलिस को लगातार चकमा दे रही है। उसके राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में होने का इनपुटा मिला ताे पुलिस टीमें वहां पहुंची। पुलिस को लगा कि अब हनीप्रीत उसके काबू में हाेगी, लेकिन उसके हाथ न आई। हनीप्रीत उदयपुर हाेते हुए पुलिस को चकमा देकर जयपुर से बाहर निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल,  हरियाणा और राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को हनीप्रीत के श्रीगंगानगर के गुरसर मोडिय़ा गांव होने की लगभग पुख्‍ता सूचना मिली। इस पर वहां छापा मारा गया। वहां हनीप्रीत तो नहीं मिली, लेकिन जानकारी मिली कि वह रोहतक से सीधे राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अपने भाई की ससुराल आई थी। वहां दो दिन रहने के बाद उदयपुर चली गई।

    यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख पर बड़ा खुलासा, मिसाइल और बम बनावाना चाहता था गुरमीत

    पुलिस के मुताबिक, राम रहीम अपने पैतृक गांव गुरसर मेडिया में भी स्कूल चलाता है। स्कूल के ही गर्ल्‍स हॉस्टल में हनीप्रीत के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद राजस्थान और पंचकूला पुलिस की विशेष टीम ने गर्ल्स हॉस्टल के स्टाफ एवं लड़कियों से भी पूछताछ की, लेकिन सबने अनभिज्ञता जताई। पुलिस को एक कमरे की तलाशी में कुछ सामान मिला है। इसकी जांच हो रही है कि यह हनीप्रीत का है या किसी ओर का।

    उधर, हनुमानगढ़ में रहने वाले हनीप्रीत के रिश्तेदार मदन बाघला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने साथ तीन बड़े बैग भी लेकर आई थी। हनुमानगढ़ से उदयपुर गई और फिर जयपुर जाने की भी सूचना मिली थी।
    पंचकूला के डीसीपी मनबीर सिंह ने बताया कि हमारी टीम एसीपी मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में राजस्थान गई थी। इसके पहले भी उसके जयपुर में होने की सूचना मिली थी। हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला में देशद्रोह का का केस दर्ज है। उसकी तलाश के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

    --------------

    गुरसर मोडिय़ा आश्रम में भी है गुरमीत की गुप्त गुफा

    पंचकूला पुलिस की विशेष टीम ने श्रीगंगानगर जिले के 100 पुलिसकर्मियों के सहयोग से राम रहीम के घर व डेरे की तलाशी ली। इस दौरान उसकी अवैध संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए। छापे के दौरान पता चला कि सिरसा की तरह गुरसर मोडिय़ा आश्रम में भी गुरमीत राम रहीम की गुप्त गुफा है।

    यह भी पढ़ें: हनीप्रीत के राजस्‍थान के श्रीगंगानगर के गांव में होने का इनपुट, हरियाणा पुलिस का छापा

    ------------

    डेरा प्रमुख के परिजनों पर रखी जा रही नजर

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राम रहीम की पत्नी, मां, बेटा, बहू और बेटी-दामाद गिरफ्तारी के बाद से ही गुरसर मोडिय़ा स्थित उसके पैतृक घर में रह रहे हैं। श्रीगंगानगर पुलिस उनकी गतिविधियों पर निगरानी रख रही है।
     

    comedy show banner
    comedy show banner