Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के युवाओं को दुबई जाने का मौका, विदेश में मिलेगी मोटी पगार वाली नौकरी; 13 मई तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Thu, 08 May 2025 02:59 PM (IST)

    Trailer Driver Jobs in UAE हरियाणा सरकार दुबई में ट्रेलर ड्राइवर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवा 13 मई तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल 100 पदों पर भर्ती होगी जिसे यूएई की जरूरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। सरकार का उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित तरीके से विदेश में रोजगार दिलाना है ताकि वे अवैध रास्तों से जाने से बचें।

    Hero Image
    संयुक्त अरब अमीरात में हरियाणवी युवाओं को ट्रेलर ड्राइवर की नौकरी का मौका।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Trailer Driver Jobs in UAE: हरियाणा सरकार ने सरकारी वैध तरीके से इजरायल में निर्माण मजदूरों को भेजने के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ट्रेलर ड्राइवर भेजने की प्रक्रिया आरंभ की है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से यह ट्रेलर ड्राइवर दुबई (Heavy Truck Driver Jobs in UAE) जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए राज्य के युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पास आवेदन करने को कहा गया है। यह आवेदन 13 मई तक किए जा सकेंगे। फिलहाल हैवी ड्यूटी ऑपरेटर के 100 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिन्हें यूएई की जरूरत के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकता है।

    225 युवाओं को हरियाणा सरकार ने भेजा था इजरायल

    हरियाणा सरकार द्वारा 27 मार्च को विधानसभा में हरियाणा ट्रैवल एजेंट रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन विधेयक-2025 पास करने के बाद यह पहली भर्ती निकाली गई है, जिसके तहत राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी और देखरेख में राज्य के युवाओं को विदेश में रोजगार के लिए भेजने वाली है।

    इस कानून के पास होने से पहले राज्य सरकार ने अपने माध्यम से इजरायल में 225 हरियाणवी युवाओं को नौकरी के लिए भेजा था, जिसमें से 180 ने ज्वाइन कर लिया था। बाकी युवा अपने निजी कारणों से इजरायल नौकरी करने नहीं जा सके थे।

    यूएई सरकार को ट्रेलर ड्राइवरों की है जरूरत

    यूएई सरकार को इन ट्रेलर ड्राइवरों की दुबई में ज्यादा जरूरत है। ट्रेलर ड्राइवर भारी माल ढोने वाले ट्रेलर को खींचने वाले ट्रक या ट्रैक्टर को चलाता है। यह एक पेशेवर ड्राइवर होता है, जो आमतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करता है और माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की साइट पर इन पदों पर भर्ती के समस्त नियम, योग्यता एवं शर्तें तथा वेतन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है।

    यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका! UP सरकार दिला रही लाखों की सैलरी

    मुख्यमंत्री एवं विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी के अनुसार सरकार का उद्देश्य राज्य के युवाओं को अपनी देखरेख में विदेश में रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि वे डंकी रूट से विदेश जाने के लिए अवैध एजेंट तथा अवैध रास्तों को चुनना बंद कर दें।

    जल्द यूरोप में भेजी जाएंगी 2000 नर्सें

    हरियाणा विधानसभा में पास किए गए हरियाणा ट्रैवल एजेंट रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन विधेयक-2025 में गलत तरीके से विदेश भेजने पर सख्त सजा का प्रविधान किया गया है। बिना वैध रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र के कारोबार चलाने वाले एजेंटों के लिए 7 साल की कैद और 5 लाख तक के जुर्माने का प्रविधान किया गया है। यह सजा 10 साल तक बढ़ाई जा सकती है।

    पवन चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि राज्य के युवा सरकार के सानिध्य में तथा पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। उन्हें स्यवं भी अवैध रास्तों से विदेश जाने तथा फर्जी एजेंटों के चंगुल से बचने के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।

    पवन चौधरी ने संकेत दिए कि निकट भविष्य में यूरोप में करीब दो हजार नर्स भेजी जा सकती हैं। इनमें से हरियाणा के हिस्से में कितनी नियुक्तियां आती हैं, यूरोपीय देशों की जरूरत का पता चलने के बाद ही मालूम हो सकेगा।

    यह भी पढ़ें- जर्मनी, इजरायल और जापान में मिल रही बंपर नौकरी, ढाई लाख तक होगा वेतन; ऐसे करें आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner