जर्मनी, इजरायल और जापान में मिल रही बंपर नौकरी, ढाई लाख तक होगा वेतन; ऐसे करें आवेदन
देश के बेरोजगार और विदेश में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। सेवायोजन विभाग की ओर से सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जापान जर्मनी और इजरायल ने कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसमें पात्रों की आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तक रखी गई है। इस लेख के माध्यम से पढ़िए कितना होगा वेतन और कैसे करें आवेदन।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विदेश में नौकरी करने वालों के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से सुनहरा मौका है। विभिन्न पदों के लिए योग्य युवाओं के लिए जापान, जर्मनी और इजरायल ने रिक्तियां निकली हैं। भारत सरकार का उक्त तीनों देशों की सरकार से अनुबंध हो चुका है।
इसके लिए एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी को नामित किया गया है। केयरटेकर, केयरगीवर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की नौकरी के लिए कंपनी युवक-युवतियों को तीनों देशों में भेजेगी। इसके लिए योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, एएनएम, बीएससी नर्सिंग और जीएनएम है।
इन पदों पर 5500 रिक्तियां
वहीं बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पास अभ्यर्थियों के पास कम से कम तीन माह का कार्य अनुभव होना चाहिए। इन पदों पर 5500 रिक्तियां हैं, जिनके लिए युवक-युवतियों को 28 फरवरी तक आवेदन करना है। जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत यादव के अनुसार पात्रता की सभी शर्तें पूरी करने के बाद साक्षात्कार होगा, जिसमें चयनितों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
जर्मनी, जापानी और इजरायल की भाषा सिखाई जाएगी। पात्रों की आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तक है। कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन माह कार्य का अनुभव जरूरी है। इजराइल में यह शर्त है कि वहां पूर्व में आवेदक ने कार्य न किया हो।
जर्मनी में सहायक नर्स के लिए 2,29,925 रुपये प्रति माह वेतन
जर्मनी में रिक्तियां जर्मनी में सहायक नर्स के लिए 2,29,925 रुपये प्रति माह वेतन, आयु सीमा 24 से 40 वर्ष तक तथा कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट और संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव। यहां कुल पद 250 रिक्त हैं।
जापान में रिक्तियां जापान में बेस्ड केयरगीवर के लिए 1,16,976 रुपये वेतन प्रति माह, आयु सीमा 20 से 27 वर्ष तक, कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट एवं संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष अनुभव है। यहां 50 पद खाली हैं।
इजरायल में रिक्तियां इजरायल में होम बेस्ड केयर गीवर पद पर एक वर्ष का अनुभव, 25 से 45 वर्ष आयु, पांच हजार पद व 1,31,818 रुपये मासिक वेतन है।
ऐसे करें आवेदन
सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी जानकारी ले सकते हैं। अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल पर जाब सीकर के रूप में आवेदन करना होगा। नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को सेवायोजन निदेशालय की ओर से संचालित पोर्टल rojgaarsangam.up. gov.in पर आवेदन करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155330 डायल करें। इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर जाब सीकर के रूप में जाकर इजराइल, जापान एवं जर्मनी के लिए पंजीकरण कराना है।
यह भी पढ़ें: हिंडन एयरपोर्ट से आज गोवा के लिए पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान, दो घंटे 35 मिनट का होगा सफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।