हिंडन एयरपोर्ट से आज गोवा के लिए पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान, दो घंटे 35 मिनट का होगा सफर
Hindon Airport गाजियाबाद जिले के हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट शनिवार सुबह 1040 बजे गोवा के लिए उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट 2 घंटे 35 मिनट में गोवा पहुंचेगी। इसके अलावा बेंगलुरु और कोलकाता के लिए भी बड़ी उड़ानें शुरू होने वाली हैं। गोवा की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। लेख में पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट के अनुसार गोवा की पहली फ्लाइट शनिवार सुबह 10:40 बजे उड़ान भरेगी, जो 1:15 यानी दो घंटे 35 मिनट में गोवा में लैंड होगी।
वहीं, दावा किया जा रहा है कि गोवा के अलावा बेंगलुरू व कोलकाता के लिए बड़ी उड़ान शुरू हो जाएंगी। वहीं, शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम व एयरपोर्ट के कई अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था देखीं, जो कमियां रह गईं उन्हें पूरा कराया गया।
Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट से आज गोवा के लिए पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान, दो घंटे 35 मिनट का होगा सफर। pic.twitter.com/AOXoFqPDt5
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) March 1, 2025
तीनों शहरों के लिए करीब 150 सीट बुक किए जाने का दावा
माना जा रहा है शनिवार सुबह नौ बजे उद्घाटन के लिए सभी पहुंच जाएंगे। गोवा की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की बड़ी फ्लाइट बेंगलुरू, गोवा व कोलकाता के लिए पहली बार उड़ान भरने जा रही हैं।
अभी तक यहां से छोटे विमान ही उड़ान भरते हैं। बताया कि पहली फ्लाइट गोवा के लिए रवाना होगी। हालांकि मुख्य अतिथि कौन होगा, इसका फाइनल नहीं हुआ है। दावा किया जा रहा है कि तीनों शहरों के लिए करीब 150 सीट बुक हो चुकी हैं।
उड़ान के लिए यात्रियों व सुरक्षा से जुड़ीं सभी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। गोवा की पहली फ्लाइट में सांसद अतुल गर्ग, विधायक व अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता व कई व्यापारी नेता भी सफर करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।