Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका! UP सरकार दिला रही लाखों की सैलरी

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 08:24 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन अब युवाओं को विदेशों में नौकरियां दिलाने और उनके हितों की सुरक्षा करने का कार्य करेगा। श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। इजरायल में यूपी के 5952 युवाओं को नौकरियां मिल चुकी हैं जहां उन्हें 1.37 लाख रुपये मासिक वेतन मिल रहा है। अब जर्मनी और जापान में भी अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    Hero Image
    विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका! - जागरण ग्राफिक्स।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन युवाओं को विदेश में नौकरियां दिलाएगा। यही नहीं नौकरी पाने वाले युवाओं के हितों का संरक्षण भी करेगा। विदेश मंत्रालय की रिक्रूटिंग एजेंसी (आरए) के माध्यम से रोजगार दिलाएगा। श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने इस मिशन के गठन की तैयारियां तेज कर दी हैं। इजरायल में युवाओं को नौकरी दिलाने के बाद अब जर्मनी व जापान में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। देश के साथ ही अब विदेश में भी युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए यह मिशन गठित किया जा रहा है।

    इजरायल में यूपी के 5,952 युवाओं को निर्माण श्रमिक सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां दिलाई गई हैं। युवाओं को 1.37 लाख रुपये मासिक मानदेय यहां दिया जा रहा है। अगर आठ घंटे की ड्यूटी के अलावा वह अतिरिक्त कार्य करते हैं तो उन्हें और अधिक मानदेय मिलता है। इजरायल में नौकरी कर रहे इन युवाओं को प्रदेश में अपने परिवार को बीते एक वर्ष में एक हजार करोड़ रुपये भेजे।

    कहां करें आवेदन? 

    युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से देश व विदेश में नौकरियों का अवसर दिलाया जा रहा है। जर्मनी में एक हजार नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। नर्सिंग कोर्स व जर्मन भाषा का ज्ञान रखने वाले युवाओं को मासिक 2.25 लाख रुपये भारतीय मुद्रा में दिए जाएंगे।

    वहीं जापान में बजुर्गों की देखभाल के लिए कार्यकर्ता के पद पर 1.25 लाख रुपये मासिक मानदेय भारतीय मुद्रा में दिया जाएगा। अभी 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। आगे रोजगार संगम पोर्टल पर सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पालीटेक्निक, इंजीनियरिंग व उच्च शिक्षण संस्थानों को जोड़ा जाएगा। एक प्लेटफार्म युवा और नौकरी देने वाली कंपनियों को लाया जाएगा। फिलहाल देश के साथ विदेश में भी युवाओं को भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा।

    ये भी पढ़ें - 

    ड्रामा! यूपी में IAS अफसर के सस्पेंड होने पर क्या बोले अखिलेश यादव? योगी सरकार को घेरा

    comedy show banner
    comedy show banner