विधानसभा में 2100 रुपये को लेकर हंगामा, MLA ने पूछा सवाल तो BJP नेता बोले- कांग्रेस राज्यों में खटाखट पैसे आए क्या?
हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले 2100 रुपये पर कांग्रेस ने विधानसभा में सवाल उठाया है। कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से पूछा है कि महिलाओं को यह राशि कब मिलेगी। इस पर सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस शासित राज्यों में जन कल्याण की घोषणाओं को पूरा न करने का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लागू की जाने वाली लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाले 2100 रुपये पर कांग्रेस ने सरकार से विधानसभा में जवाब मांगा है।
मुलाना से कांग्रेस की विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से पूछा कि 2100 रुपये महिलाओं को कब मिलेंगे। इस पर सामाजिक न्याय एवं अंत्योदय कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस शासित राज्यों में जन कल्याण की कोई घोषणा पूरी नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस की सरकार में खटाखट पैसे आए हैं। पूजा चौधरी ने इस योजना को लागू करने की तारीख सरकार से पूछी है।
योजना को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली 2100 रुपये की राशि के मुद्दे पर कांग्रेस तथा भाजपा विधायक आमने-सामने हुए। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि वह किस तारीख से लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये प्रदान करेगी।
इसके बाद में मीडिया से बात करते हुए पूजा चौधरी ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले सभी महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार की मंशा में खोट नजर आ रहा है और वह सिर्फ कुछ ही महिलाओं को इस योजना का लाभ देने की सोच रही है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: बेटे को बचाने आई महिला को पहले बोनट पर लटकाया फिर चढ़ाई कार, 100 मीटर तक घसीटा
'यह मामला सरकार के विचाराधीन है'
विधायक के सवाल के जवाब में विधानसभा में सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मामला सरकार के विचाराधीन है। जल्दी ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 मार्च को राज्य का बजट पेश करने वाले हैं।
पूजा चौधरी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव के समय आधी आबादी को सबसे ऊपर रखते हुए 2100 रुपये देने का वादा किया गया था। महिलाओं से जुड़ी अहम घोषणा को पांच माह बाद सरकार द्वारा मामला विचाराधीन बताया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस से पूछा सवाल
विधायक के तर्क पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना की जनता आज भी कांग्रेस की इन घोषणाओं के पूरा होने का इंतजार कर रही है। बेदी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा नहीं गारंटी है।
इसे पूरा करने के लिए सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। इतना साफ है कि हरियाणा में इस घोषणा को हिमाचल व तेलंगाना से पहले पूरा कर लिया जाएगा। बेदी द्वारा कांग्रेस शासित राज्यों का नाम लिए जाने के बाद कांग्रेस विधायक भड़क गए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई विधायक सीटों पर खड़े हो गए। कांग्रेस विधायकों का तर्क था कि सरकार इस संबंध में पड़ोसी राज्यों के बारे में कुछ भी बोलने की बजाय अपनी स्थिति को साफ करे।
कांग्रेसियों को घेरने के लिए भाजपा विधायक भी सीटें छोड़कर खड़े हो गए तो स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने बीच बचाव करते हुए कहा कि सरकार जल्दी ही इस बारे में निर्णय करेगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में आंगनवाड़ी के खाली पदों को भरने की तैयारी में सरकार, आपके जिले से कितने पदों पर होगी भर्ती; देखें लिस्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।