VIDEO: बेटे को बचाने आई महिला को पहले बोनट पर लटकाया फिर चढ़ाई कार, 100 मीटर तक घसीटा
हरियाणा के सोनीपत से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां युवकों ने महिला के बेटे को शहर के मॉडल टाउन में बुलाया और उसकी पिटाई कर रहे थे। बेटे को बचाने आई महिला को बोनट पर लटका दिया गया और कार चढ़ा दी गई।वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला पहुंची तो कार उसकी ओर बढ़ाई गई और फिर वह बोनट पर चढ़ गई।

संवाददाता जागरण, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां युवकों ने महिला के बेटे को शहर के मॉडल टाउन में बुलाया और उसकी पिटाई कर रहे थे। बेटे को बचाने आई महिला को बोनट पर लटका दिया गया और कार चढ़ा दी गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला पहुंची तो कार उसकी ओर बढ़ाई गई और फिर वह बोनट पर चढ़ गई। महिला ने किसी तरह खुद को बचाया। महिला को सड़क पर करीब 100 मीटर तक युवकों ने कार से घसीटा।
इंस्टाग्राम पर हुआ था विवाद का शुरूआत
बता दें कि सेक्टर-15 में रहने वाले 10वीं के छात्र ऋषभ का मॉडल टाउन के सात्विक नामक युवक से इंस्टाग्राम पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विवाद हो गया। ऋषभ के 12वीं में पढ़ने वाले बड़े भाई रिदम ने मामला सुलझाने का प्रयास किया तो सात्विक ने शनिवार को दोनों भाइयों को मॉडल टाउन बुला लिया।
जब दोनों भाई वहां पहुंचे तो वहां पहले से ही अपने दोस्तों के साथ मौजूद सात्विक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद दोनों ने घर पहुंचकर अपनी मां पूजा को मामले की जानकारी दी। इसी बीच सात्विक के भाई ने पूजा को फोन कर उसके बेटों पर झगड़ा व मारपीट करने का आरोप लगा दिया।
जिस पर पूजा ने कहा कि यदि उसके बेटों की गलती है तो वह उन्हें समझा देगी। पूजा का आरोप है कि इतना कहने के बाद सात्विक के भाई ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिस पर उसने फोन काट दिया।
मां बचाने आई तो बोनट पर लटकाया
रविवार को ऋषभ दूध लेने सेक्टर-15 मार्केट गया था। इसी दौरान सात्विक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डीएवी स्कूल के पास ऋषभ को पीटना शुरू कर दिया। ऋषभ ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। जिस पर उसकी मां पूजा रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंची।
उसने अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कार सवारों ने उसे भी टक्कर मार दी। वह संतुलन खो बैठी और कार के बोनट पर गिर गई। आरोपियों ने इसी हालत में करीब 100 मीटर तक कार भगाई। जब कार की गति धीमी हुई तो उसने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
आधी रात को पिता को धमकाया
आरोप है कि इसके बाद आरोपी के पिता ने रात करीब डेढ़ बजे फोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जब सेक्टर-15 की मार्केट में यह घटना हुई तो सात्विक के रिश्तेदार वहां आ गए। उन्होंने फिर से उसके बेटे ऋषभ पर हमला कर दिया।
आसपास के लोग आ गए तो आरोपी भाग गए। इसके बाद जब वह अपने बेटे को लेकर अस्पताल गई तो आरोपी वहां भी पहुंच गए। उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई। आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
पहले पुलिस पर आरोप, बाद में दोनों पक्षों में समझौता
पूजा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती था। जब वह अस्पताल में थी, तभी एक पुलिस कर्मचारी का फोन आया। उसने उसे थाने आने को कहा। जिस पर उसने बताया कि वह अपने बेटे के साथ अस्पताल में है, तो पुलिस कर्मचारी ने मामला बंद करने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिस पर उसने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेगी।
हालांकि बाद में जब मामले को लेकर पूजा से बात की गई तो पूजा ने दैनिक जागरण संवाददाता को बताया कि उसने दूसरे पक्ष से समझौता कर लिया है। बच्चों ने अपनी गलती मान ली है और माफी मांग ली है। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।