नए साल पर CM सैनी का उपहार, अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी सीख सकेंगे कंप्यूटर; लैब के लिए भेजे जा रहे LCD और प्रिंटर
हरियाणा में नए साल में 801 और सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब शुरू होंगी। इन लैब में बच्चों को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे जा रहे हैं। पहले से संचालित 2622 कंप्यूटर लैब की मरम्मत के लिए भी बजट जारी करने की मांग की गई है। साल 2011 में स्थापित इन कंप्यूटर लैब के लिए आज तक कोई बजट नहीं दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में नए साल में 801 और सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब शुरू होंगी। कंप्यूटर लैब के लिए आवश्यक उपकरण तथा कंप्यूटर, एलसीडी और प्रिंटर को स्कूलों में भेजने का काम शुरू हो गया है।
50 करोड़ के उपकरणों की खरीद को मंजूरी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में छह दिसंबर को हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में पीएमश्री योजना और समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत 801 सरकारी स्कूलों में चार प्रकार की आईसीटी लैब बनाने का निर्णय लिया गया था।
साथ ही इन कंप्यूटर लैब के लिए 50 करोड़ रुपये के उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निपुण कार्यक्रम के तहत कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 33 करोड़ रुपये में शिक्षण अधिगम उपकरण संग्रह की खरीद की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Success Story: महिला प्रोफेसर ने शुरू की मशरूम की खेती, अब सवा करोड़ सालाना कमा रहीं
बच्चों को मिलेगी बेहतर कंप्यूटर शिक्षा
कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान करमजीत संधु ने राजकीय विद्यालयों में नई कंप्यूटर लैब स्थापित करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बच्चों को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा मिल सकेगी।
साथ ही मांग की कि पहले से 2622 स्कूलों में संचालित कंप्यूटर लैब की मरम्मत के लिए भी बजट जारी किया जाए। वर्ष 2011 में स्थापित इन कंप्यूटर लैब के लिए आज तक कोई बजट नहीं दिया गया है।
टैबलेट का लॉक तोड़ने वाले विद्यार्थियों की होगी काउंसिलिंग
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाई में निजी स्कूलों के मुकाबले में खड़ा करने के लिए नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लिए टैबलेट उपलब्ध कराए हैं। परंतु टैबलेट का लॉक तोड़कर उन पर दूसरी साइटें चलाने की विभाग के पास लगातार शिकायत पहुंच रही हैं। अब विभाग की ओर से टैबलेट का लॉक तोड़ने वाले विद्यार्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी ताकि टैबलेट का दुरुपयोग रोका जा सके।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर टैब का सही संचालन और निगरानी के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को निगरानी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। विद्यार्थी घर पर टैब का सही उपयोग करें, इसको लेकर अभिभावकों से भी संपर्क साधा जाएगा। विशेषकर जो विद्यार्थी टैब का लॉक खोलकर दूसरी साइटें देखते हैं, उनकी निगरानी रखी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।