सास को मानता था पत्नी के छोड़कर जाने का दोषी, गला काटकर लिया बीवी की बेवफाई का बदला; फिर भाग गया था बिहार
सोनीपत पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने सास की हत्या कर बिहार भागने वाले आरोपित को दबोचा है। उसने पत्नी की बेवफाई से खफा होकर सास की गला काटकर हत्या कर दी थी। वह सास को पत्नी के छोड़कर जाने के लिए सास को दोषी मानता था। इसलिए उनकी हत्या की। वहीं आरोपित की पत्नी ने उसे छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सास की गर्दन काटकर हत्या के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी अन्य के साथ रहने लगी थी, इसकी जिम्मेदार वह सास को मानता था। इसलिए उसने पत्नी की बेवफाई का बदला लेने के लिए उसने तेजधार हथियार से गर्दन काटकर सास की हत्या कर दी और उसके सिर को पत्नी के प्रेमी को देकर फरार हो गया था।
सास की हत्या कर बिहार भाग गया था युवक
आरोपित बिहार भाग गया था, लेकिन गिरफ्तारी के डर से वह दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर छिपकर रहा। रविवार को वह सोनीपत में अपने किराये के कमरे से अपना सामान लेने आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
वारदात की रात को वह अपनी सास को बाइक पर बैठाकर घटनास्थल पर ले गया था, अस्पताल के सीसीटीवी में वह दिखाई दे रहा था। पुलिस ने नूनूलाल को गिरफ्तार कर छह दिन के रिमांड पर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
थाना सेक्टर-27 पुलिस को 13 दिसंबर को ऑटो मार्केट के पास एक महिला का सिर कटा शव मिला था। इस बीच मूलरूप से बिहार फिलहाल देवडू रोड पर रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी के रूप में उसकी पहचान की थी। वह शहर के निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी का काम करती थी।
वह 12 दिसंबर शाम को नाइट ड्यूटी पर अस्पताल गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी थी। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप अपने दामाद नूनूलाल पर लगाया था। उसने बताया था कि उसकी बेटी अनबन होने के चलते उसे छोड़कर दूसरे युवक के साथ रहने लगी थी।
बैग में कपड़ों के बीच मिला था महिला का सिर
इसके चलते वह सास को तंग कर रहा था। उसी ने हत्या की है। बाद में पुलिस को मृतका की बेटी के प्रेमी के कमरे पर बैग में कपड़ों के बीच महिला का सिर मिला था। बेटी के प्रेमी ने बताया था कि आरोपित नूनूलाल उसे कपड़े बताकर बैग देकर गया था। बाद में आरोपित के बिहार में होने के इनपुट मिले थे।
पुलिस टीमें बिहार में भी पहुंची थी। उसके बाद आरोपित बिहार से भागकर दिल्ली में ठिकाने बदल कर रहने लगा। अब आरोपित सोनीपत में विकास नगर स्थित किराए के कमरे से अपना सामान उठाने आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें-
पत्नी बेवफा हुई तो बन गया हैवान, सास का सिर काट बीवी के प्रेमी को दे आया दामाद
बात करने के बहाने सास को लेकर गया
हत्या के दिन बिहार के जिला दरभंगा के रावा मेराजी बिशरैया गांव का आरोपित नूनूलाल अपनी सास के पास अस्पताल में पहुंचा था। उसने उसकी बेटी से समझौता करने की बात कही। उसने बताया कि उसकी बेटी जिस युवक के साथ रह रही है, उसका पता लगा लिया है। वह उसके साथ चले, उसी संबंध में बात करनी है।
वह आरोपित के झांसे में आ गई। आरोपित उसे बाइक पर लेकर आटो मार्केट की खाली जमीन पर पहुंचा और वहां लघुशंका का बहाना कर बाइक रोक ली। फिर अचानक उस पर तेजधार हथियार से वार करने शुरू कर दिए। गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी और सिर बेटी के प्रेमी को दे आया। जांच के दौरान पुलिस को आरोपित की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसमें वह बाइक पर अपनी सास को ले जाता दिख रहा है।
पत्नी ने लगाया गंदा काम कराने का आरोप
आरोपित की पत्नी ने नूनूलाल पर वेश्यावृत्ति कराने के आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि पहले पति से तलाक के बाद वह कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात नूनूलाल से हुई। वह उसे बेहतर जीवन देने का वादा कर अपने साथ रखने लगा।
इस बीच दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली। कुछ समय बाद ही उसे नूनूलाल की पहली शादी और पांच बच्चों का भी पता चल गया। नूनूलाल उसे डरा-धमका कर वेश्यावृत्ति करवाने लगा। वह रात को उसे सेक्टर-7 के पास स्थित सुनसान में बने एक कमरे पर सुमन नाम की एक महिला दलाल के पास छोड़ आता था। जहां उसका यौन शोषण किया जाता।
पति की हरकतों से तंग आ चुकी थी महिला
सात महीने पहले अकेला छोड़ने की वजह से उसके डेढ़ माह के बेटे की मौत हो गई थी। वह इस सबसे तंग आ चुकी थी, इसलिए उसने नूनूलाल को छोड़ दिया। महिला ने बताया कि करीब नौ महीने पहले उसने बेटे को जन्म दिया था। इसके करीब डेढ़ महीने बाद ही वह उससे वेश्यावृत्ति कराने लगा।
एक रात वह उसे सेक्टर-7 में महिला दलाल के पास ले गया। डेढ़ माह के बच्चे को नूनूलाल ने अपनी 10 साल की बेटी के पास छोड़ दिया। सुबह तक भूख की वजह से बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद चुपचाप बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।