Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी बेवफा हुई तो बन गया हैवान, सास का सिर काट बीवी के प्रेमी को दे आया दामाद

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 08:36 AM (IST)

    सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेवफाई से खफा होकर पहले अपनी सास की गला काटकर हत्या कर दी और फिर उसके सिर को एक थैले में डालकर अपनी पत्नी के प्रेमी को दे आया। प्रेमी ने थैले को अपने कमरे में रख लिया लेकिन बाद में जब उसने उसे खोला तो उसके होश उड़ गए।

    Hero Image
    पत्नी की बेवफाई से खफा युवक ने खौफनाक कदम उठाया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। जब सिर पर खून सवार हो तो इंसान निर्दयता की सारे हदें पार कर जाता है। हैवान बना इंसान नाते-रिश्ते भूल कर कुकर्त की उस हद तक चला जाता है। जिससे महज सुनकर ही इंसान के रोंगटे खड़े हो जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की बेवफाई से खफा नानूराम के सिर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने पहले सास की गला काट कर हत्या की। उसके थैले में सिर डाल कर पत्नी को मारने निकल पड़ा। कमरे पर पत्नी के न मिलने पर उसके प्रेमी को थैले में कपड़ों के बीच सास का सिर छिपा कर थमा आया।

    प्रेमी को थैले में सिर देकर चला गया युवक

    प्रेमी ने कपड़े समझ थैले को अपने कमरे में रख भी लिया। बाद में अपनी प्रेमिका की मां के साथ हुए हादसे की वजह से कमरे पर नहीं जा पाया। वापस आया तो थैले को देख उसके होश पाख्ता हो गए। थैले से खून टपक रहा था। थैले को खोल कर देखा तो उसमें कटी गर्दन देख उसकी चीख निकल गई। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिवार देर रात महिला की गर्दन बरामद कर ली।

    क्या है पूरा मामला?

    शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि आटो मार्केट के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा है। जब पुलिस ने जाकर छानबीन की तो देखा कि शव का सिर नहीं था। पुलिस ने धड़ को कब्जे मे लिया और गर्दन की तलाश के लिए आसपास का क्षेत्र खंगाला, लेकिन गर्दन नहीं मिली।

    इस बीच मूलरूप से बिहार फिलहाल देवडू रोड का एक व्यक्ति सामने आया है, जिसका कहना था जिस महिला की हत्या की गई है, वह उनकी पत्नी है। जो शहर के एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थी। वह बृहस्पतिवार शाम को नाइट ड्यूटी पर अस्पताल गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी थी।

    बेवफाई से खफा होकर दी थी हर हाल में मारने की धमकी

    व्यक्ति के बयान पर पुलिस ने उसके दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। उसने बताया था कि नानूराम से उसकी बेटी ने प्रेम विवाह किया था। करीब 15 दिन पहले उसकी बेटी पति को छोड़ कर चली गई थी। जिसके बाद वह बार-बार दबाव डाल रहा था कि उसकी पत्नी को वापस लाया जाए।

    इसी के चलते उसने हत्या की है। पुलिस को देर शाम शव महिला की बेटी के प्रेमी के कमरे पर होने की सूचना मिली। टीम वहां पहुंची तो उसने बताया कि आरोपित नानूराम उसे पत्नी के कपड़े बताकर थैला पकड़ा गया था। उस वक्त उसने ध्यान नहीं दिया। बाद में जांच की तो थैले में सिर मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा का स्वजन को सौंप दिया है।

    आरोपित की साइको होने की शंका

    पुलिस अधिकारियों से बातचीत में सामने आ रहा है कि आरोपित साइको हो सकता है। उसने जिस निर्दयता से हत्या कर गर्दन काटी है और उसे थैले में लेकर घूमता रहा है। उससे पुलिस भी आरोपित के साइको होने की शंका जता रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी की बाद ही पूरी कहानी सामने आ पाएगी। फिलहाल चार टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

    पत्नी को बोला था, चाहे कुछ हो तुझे मार दूंगा

    आरोपित नानूराम ने पत्नी के दूसरे युवक के साथ चले जाने के बाद फोन काल कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें वह पत्नी को कह रहा है कि चाहे जिंदगी में कुछ भी हो जाए। हर हाल में वह उसे मार देगा।

    जवाब में पत्नी उसे कहती है कि उसने उसका कुछ नहीं बिगाड़ा है, न उससे कुछ लिया है। वह उसे क्यों मारेेगा। जिसके जवाब में वह कहता है कि पक्का मारूंगा। हालांकि पत्नी उसके हत्थे नहीं चढ़ी तो उसने सास को मार कर उसका सिर पत्नी के प्रेमी को दे दिया।

    बिहार में मिला आरोपित का इनपुट

    जांच में जुटी सीआइए को आरोपित नानूराम के बिहार में होने के इनपुट मिले है। जिसके बाद एक टीम बिहार रवाना की गई है। आरोपित लगातार ठिकाने बदल रहा है। कई बार उसकी लोकेशन बदली गई है। सीआइए का कहना है कि बिहार पुलिस से भी संपर्क किया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।