Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: परिवार पहचान पत्र बगैर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी कोटे से नौकरी, स्कॉलरशिप के लिए भी PPP जरूरी

    By Sudhir TanwarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 03:09 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने अब खिलाड़ियों को नौकरी और अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है। खेल प्रमाणपत्र बनवाना हो या फिर छात्रों को छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाएं लेनी हैं तो पीपीपी नंबर जरूर बताना होगा। नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए डेढ़ दर्जन विभागों में पीपीपी को अनिवार्य किया है।

    Hero Image
    परिवार पहचान पत्र बगैर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी कोटे से नौकरी

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana Parivar Pehchan Patra हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) के बगैर खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरी नहीं मिल सकेगी। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि लेने के लिए परिवार पहचान पत्र दिखाना होगा। खेल प्रमाणपत्र बनवाना हो या फिर स्कूल-कॉलेजों के खिलाड़ियों और छात्रों को छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाएं लेनी हैं तो पीपीपी नंबर जरूर बताना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए करीब डेढ़ दर्जन विभागों में परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। जाति प्रमाणपत्र से लेकर आय प्रमाणपत्र के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है।

    बिजली विभाग से सोलर इनवर्टर और सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन लेना हो या गृह विभाग से हथियार का लाइसेंस के नवीनीकरण सहित दूसरे काम कराने हों, परिवार पहचान पत्र की कापी साथ लगानी होगी।

    ये भी पढ़ें- Kaithal News: बेसहारा गोवंशों से बढ़ रहे हादसे, लोगों ने रोष जता SDM ऑफिस के बाहर ग्रिल पर बांधी गाय

    इन सुविधाओं के लिए भी पीपीपी नंबर अनिवार्य

    इसी के साथ खेल, महिला एवं बाल विकास, बागवानी, बिजली, उद्योग और वाणिज्य, सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मार्केटिंग बोर्ड), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), कृषि एवं किसान कल्याण, सिंचाई, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, शहरी स्थानीय निकाय सहित अन्य विभागों की साढ़े पांच सौ से अधिक सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है।

    सरकार की परिवार सूचना डेटा डिपाजटरी में 73 लाख 11 हजार परिवारों के दो करोड़ 88 लाख लोगों का डाटा दर्ज किया जा चुका है। अभी तक 114 सरल सेवाओं को पीपीपी से जोड़ा जा चुका है। योजना के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद वास्तविक लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुरूप बिना किसी बाधा के सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें बेवजह कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

    ये भी पढ़ें- Haryana News: CM मनोहर का दिखा अलग अंदाज, करनाल की सड़कों पर दौड़ाई बुलेट; कार फ्री डे पर दिया ये खास संदेश