Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: बेसहारा गोवंशों से बढ़ रहे हादसे, लोगों ने रोष जता SDM ऑफिस के बाहर ग्रिल पर बांधी गाय

    By Surender KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 02:29 PM (IST)

    कैथल के गुहला चीका में बेसहारा गोवंशों के कारण लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंशों के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। अब लोगों ने इसे लेकर रोष जताना शुरू कर दिया है। मंगलवार को लोग एसडीएम कार्यालय में पहुंचे और ग्रिल पर गाय बांध विरोध जताया। साथ ही प्रशासन से समाधान निकालने की अपील की।

    Hero Image
    बेसहारा गोवंशों से बढ़ रहे हादसे, लोगों ने रोष जता SDM ऑफिस के बाहर ग्रिल पर बांधी गाय

    गुहला-चीका (कैथल), संवाद सहयोगी। Kaithal News सड़कों पर लगातार हादसों का कारण बन रहे बेसहारा गोवंश से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, एसडीएम कार्यालय की ग्रिल के साथ गाय बांधकर चेतावनी दी कि या तो प्रशासन अगले एक सप्ताह में कोई समाधान निकाले, नहीं तो बेसहारा गोवंशों को एसडीएम कार्यालय में छोड़ देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकियू नेता हरदीप बदसुई, जगजीत सिंह, सागर भारद्वाज, मोनू शर्मा, संदीप संधू, बलजीत सिंह सहित अन्य लोग गाय लेकर विधायक ईश्वर सिंह के निवास पर पहुंचे। लेकिन वहां पर किसी के भी ना मिलने पर ये लोग गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर एसडीएम के कमरे के बिल्कुल पास लगी एक ग्रिल के साथ गाय को बांध दिया।

    'बेसहारा गोवंश हर रोज हादसों का कारण बन रहे हैं'

    कार्यालय में एसडीएम कृष्ण कुमार के मौजूद ना होने के कारण नायब तहसीलदार सुनील कुमार लोगों के बीच पहुंचे और उनसे बात की। हरदीप सिंह व जगजीत सिंह ने नायब तहसीलदार को बताया कि सड़कों पर भटकने वाले बेसहारा गोवंश हर रोज हादसों का कारण बन रहे हैं जिससे लोगों की मौतें हो रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Haryana News: CM मनोहर का दिखा अलग अंदाज, करनाल की सड़कों पर दौड़ाई बुलेट; कार फ्री डे पर दिया ये खास संदेश

    'दो सांडों की चपेट में आने से हुई व्यक्ति की मौत'

    उन्होंने बताया कि एक दिन पहले पिहोवा रोड पर आपस में लड़ रहे दो सांडों की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, दो दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक के पास दो सांडों ने लड़ते हुए तीन स्कूली छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ये बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।

    जगजीत सिंह ने बताया कि सड़कों पर भटकने वाले बेसहारा गोवंशों के साथ टकराकर अब तक दर्जनों लोग जान गवां चुके हैं। लेकिन प्रशासन को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। नायब तहसीलदार ने माना कि गोवंशों की समस्या वाकई में गंभीर है। इन पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए गौशाला कमेटियों से बात की जा रही है। जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- जेल बदल जाने से पटौदी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका मोनू मानेसर, पुलिस ने अदालत से फिर मांगा प्रोडक्शन वारंट