Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में पॉलिटिकल पार्टियों के सामने EVM का प्रदर्शन, चुनाव आयोग ने कहा- मशीनों से छेड़छाड़ संभव नहीं

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 10:10 AM (IST)

    Haryana Nikay Chunav हरियाणा निकाय चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के सामने ईवीएम का प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोग ने इससे छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज कर दिया। वहीं चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता के नियमों का पालन करने की बात कही। बता दें कि हरियाणा में 2 मार्च को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी।

    Hero Image
    हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त शहरी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Nikay Chunav राज्य चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ के आरोपों-आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में ईवीएम का प्रदर्शन कर दिखाया गया है कि मशीनों से छेड़छाड़ संभव नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन और चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराने पर चर्चा हुई।

    इन पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

    भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त ने निर्देश दिया कि निजी संपत्ति पर मालिक की अनुमति के बगैर कोई विज्ञापन सामग्री न लगाएं। निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने की कोई शिकायत आती है तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    आचार संहिता का पालन करें राजनीतिक दल

    राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों (Haryana Nikay Chunav) में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करना सुनिश्चित करें। चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के सहयोग की जरूरत है।

    कोई भी राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार ऐसी किसी भी गतिविधि मे शामिल न हो जिससे विभिन्न समुदायों/जातियों/धर्मों के बीच मतभेद, नफरत एवं तनाव पैदा हो।

    वोट हासिल करने के लिये जातीय एवं सांप्रदायिक अपील नहीं की जाए। कोई भी उम्मीदवार या पार्टी चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या अन्य पूजा स्थलों का इस्तेमाल न करें।

    28 को शाम छह बजे प्रचार बंद हो जाएगा

    28 फरवरी को शाम छह बजे प्रचार बंद हो जाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाताओं को रिश्वत देना, डराना, धमकाना या अन्य प्रकार का कोई प्रलोभन देना अपराध है। यदि कोई प्रत्याशी अथवा कार्यकर्ता ऐसा करता हुआ मिला राज्य चुनाव आयोग उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा।

    मतदान के दिन कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक अपने वाहनों में न लेकर जाएं। प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर ही राजनीतिक सभाओं का आयोजन किया जाए। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव: फ्री पानी कनेक्शन से लेकर हाउस टैक्स तक 21 वादे... BJP के संकल्प पत्र में क्या है खास

    यह भी पढ़ें- Haryana Nikay Chunav: अब कैंडिडेट की तरह गिना जाएगा NOTA, इससे हारने वाले दोबारा नहीं लड़ सकेंगे चुनाव