Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूल के बच्चों की थाली का बदलेगा स्वाद, हरियाणा सरकार मिड-डे मील के लिए देगी ज्यादा पैसा

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:48 AM (IST)

    हरियाणा सरकार (Haryana News) ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए मिलने वाले मध्याह्न भोजन की राशि में वृद्धि की है। पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए यह राशि 6.19 रुपये से बढ़ाकर 6.78 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है जबकि आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए यह राशि 9.29 रुपये से बढ़ाकर 10.17 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है।

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों को अब बच्चों के मिड-डे मील के लिए मिलेगा ज्यादा पैसा। सांकेतिक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana News) के सरकारी स्कूलों को अब बच्चों का मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) पकाने के लिए ज्यादा पैसा मिलेगा। पांचवीं कक्षा तक के लिए मिड-डे मील की राशि प्रति छात्र प्रतिदिन 6.19 रुपये से बढ़ाकर 6.78 रुपये कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मई से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

    इसी तरह आठवीं तक के लिए मिड-डे मील राशि को प्रति छात्र 9.29 रुपये से बढ़ाकर 10.17 रुपये किया गया है। बढ़ी हुई दरें एक मई से लागू होंगी। सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल सरकार मिड-डे मील में करने जा रही है बड़ा बदलाव, बदलेगा बच्चों की प्लेट का जायका

    गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद और पलवल (हथीन खंड को छोड़कर) में भोजन का प्रबंधन इस्कान की ओर किया जाता है, जबकि शेष 18 जिलों में स्कूल मुखिया ही भोजन तैयार कराते हैं। महंगाई बढ़ने के कारण सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने की लागत में भी वृद्धि हुई है।

    पांचवी तक के छात्रों के लिए 58 पैसे की बढ़ोतरी

    इस कारण मिड-डे मील बनाने के लिए राशन और ईंधन खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब केंद्र सरकार के आदेश पर प्रदेश में भी मिड-डे मील की राशि में बढ़ोतरी की गई है।

    हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने मिड-डे मील राशि बढ़ाने का स्वागत करते हुए कहा कि आठवीं तक सभी बच्चों के लिए समान रूप से राशि बढ़ाई जानी चाहिए थी। पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रति छात्र 58 पैसे और छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रति छात्र 88 पैसे की वृद्धि की गई है।

    कुक कम हेल्पर को मिलता है 1650 रुपया मानदेय

    मिड-डे मील को खरीदने का कार्य संबंधित स्कूल का प्रभारी करता है, जबकि स्कूल प्रबंधन समिति की अनुशंसा के बाद सामान के बिल का भुगतान होता है। इसके अलावा सरकार द्वारा कुक कम हेल्पर महिलाओं को निर्धारित प्रति कुक कम हेल्पर 1650 रुपये मानदेय दिया जाता है।

    50 छात्र तक एक कुक कम हेल्पर होता है, जबकि 51 से 150 तक दो, 151 से 300 तक तीन, 301 से 500 तक चार और 501 से 750 तक अधिकतम पांच कुक कम हेल्पर लगाए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Mid Day Meal Scheme: अब स्कूल में ही बनाना होगा मिड डे मील, बाहर से मंगाने पर कार्रवाई; नोटिस जारी