हरियाणा सरकार का खिलाड़ियों को तोहफा, बीमा की सुविधा के साथ सोनीपत में कुश्ती और पानीपत में बॉक्सिंग की एक्सीलेंसी
हरियाणा सरकार राज्य के खेल विभाग में पंजीकृत खिलाड़ियों का बीमा कराएगी। खेल की प्रैक्टिस के दौरान यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे इलाज कराने में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। खेल नर्सरियों को भी सशक्त बनाया जाएगा और खिलाड़ियों की सौ प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। इतना ही नहीं इसके साथ ही खिलाड़ियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी लगाई जाएगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार राज्य के खेल विभाग में पंजीकृत खिलाड़ियों का बीमा कराएगी। खेल की प्रैक्टिस के दौरान यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे इलाज कराने में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
खेल नर्सरियां भी बनाई जाएंगी सशक्त
राज्य सरकार ने खेल नर्सरियों को भी सशक्त बनाने का निर्णय लिया तथा उनमें खिलाड़ियों की सौ प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। पंचकूला से इसकी शुरुआत होगी। प्रदेश सरकार ने जिला स्तर के स्टेडियमों व ब्लॉक स्तर पर बनाए गए राजीव गांधी खेल स्टेडियमों को ठीक कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं, ताकि वहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के समय किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
खिलाड़ियों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने वीरवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए खिलाड़ियों की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें-Sonipat Fire News: सोनीपत के खरखौदा में फैक्ट्री में भीषण आग, चंद घंटों में जलकर हुई राख
बैठक में तय हुआ कि खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी। हाजिरी पूरी होने पर ही खिलाड़ियों को खुराक भत्ता प्रदान किया जाएगा। फिलहाल पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम की नर्सरी के खिलाड़ियों की बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू करवाई जाएगी। खेल राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों का इंश्योरेंस करवाने की योजना तैयार की जाए।
सोनीपत में कुश्ती और पानीपत में बॉक्सिंग की एक्सीलेंसी
खेल राज्य मंत्री ने सोनीपत में कुश्ती और पानीपत में बॉक्सिंग की एक्सीलेंसी शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इनमें खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था रहेगी ताकि खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास में किसी तरह की परेशानी ना आए। वहीं खेल महानिदेशक संजीव वर्मा ने उत्तराखंड में हुए नेशनल खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की रिपोर्ट राज्य मंत्री को दी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में चौकीदारों के 2374 पदों पर निकलेगी भर्ती, नायब सरकार बढ़ी हुई सैलरी के साथ देगी एक नई सुविधा
वहीं एक दूसरी खबर में हरियाणा में चौकीदारों के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू होगी। सभी चौकीदारों के पहचान पत्र (आईकार्ड ) बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें कार्य करते हुए कोई असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने वीरवार को ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए प्रयासरत है। चौकीदारों का वेतन सात हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।