Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में चौकीदारों के 2374 पदों पर निकलेगी भर्ती, नायब सरकार बढ़ी हुई सैलरी के साथ देगी एक नई सुविधा

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    Haryana Bharti News हरियाणा में नायब सरकार जल्द ही चौकीदारों के 2374 पदों पर नौकरी निकालेगी (Haryana Chowkidar Bharti 2025) सरकार ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। खास बात है कि चौकीदारों की सैलरी भी बढ़ा दी गई है और ड्यूटी के दौरान उन्हें आईडी कार्ड भी मिलेगा। यह इसलिए ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

    Hero Image
    हरियाणा में नायब सरकार चौकीदारों की भर्ती करेगी (फोटो प्रतीकात्मक- एआई द्वारा निर्मित)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में चौकीदारों के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू होगी। सभी चौकीदारों के पहचान पत्र (आईकार्ड ) बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें कार्य करते हुए कोई असुविधा न हो।

    मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने वीरवार को ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए प्रयासरत है।

    चौकीदारों का वेतन सात हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने भराेसा दिलाया कि चौकीदारों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। चौकीदारों के मांगपत्र पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि उनकी सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकीदार के कुल 7301 पद हैं

    प्रदेश में चौकीदारों के कुल 7301 पद हैं। इनमें से 4927 पदों पर चौकीदार काम कर रहे हैं और 2374 के पद रिक्त हैं। संघ नेताओं ने कहा कि मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज करने वाला पोर्टल ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। चौकीदारों को वेतन संबंधी समस्या भी आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि चौकीदारों की परेशानियों का जल्द समाधान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में ग्रुप- सी और डी की भर्तियों के नियमों में बदलाव पर HC सख्त, कहा- जो रूल विज्ञापन में नहीं वो न करें लागू

    आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए उत्तर पुस्तिका

    उधर, हरियाणा में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती पर छिड़े विवाद के बीच अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) अभ्यर्थियों को विषय ज्ञान परीक्षा (सब्जेक्ट नालेज टेस्ट) की उत्तर पुस्तिका दिखाएगा। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक आंसर शीट के लिए 500 रुपये चुकाने होंगे।

    इसी तरह पिछले साल विज्ञापित पीजीटी भर्ती के अभ्यर्थी भी विषय ज्ञान परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे। एचपीएससी ने उत्तर पुस्तिका देखने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के लिए लिंक https://reen.hpsc.sov.in/amo/.वीरवार को खोल दिया। इस पर शनिवार तक आवेदन किए जा सकेंगे। आनलाइन आवेदन करने वाले युवा ही अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे।

    उत्तर पुस्तिका देखने का दिन और समय आयोग की वेबसाइट पर बाद में साझा किया जाएगा। अभ्यर्थियों को एचपीएससी द्वारा जारी दस्तावेज के साथ पहचान के लिए प्रमाण साथ लाना होगा। उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। किसी को पेन/पेंसिल/मोबाइल फोन या कोई अन्य चीज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- अब हरियाणा में प्रेमी जोड़ों को मिलेगी सुरक्षा, घर से भागने वालों की हर थाने में होगी सुनवाई; HC का अहम फैसला