Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Fire News: सोनीपत के खरखौदा में फैक्ट्री में भीषण आग, चंद घंटों में जलकर हुई राख

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 10:22 AM (IST)

    सोनीपत के खरखौदा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद उसे बुझे दिया गया लेकिन फिर से देर रात में आग धधक उठी। इस दौरान चंद घंटों में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। बताया गया कि आग लगने से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    सोनीपत के खरखौदा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, खरखौदा (सोनीपत)। हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया गया कि कुछ घंटों में ही पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई।

    पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई। लेकिन दोबारा फोन करके बताया गया कि आग बुझ गई है।

    साढ़े चार घंटे में आग पर पाया काबू 

    इसके बाद देर रात में करीब डेढ़ बजे फिर से फायर ब्रिगेड को फोन करके जानकारी दी गई कि फिर से आग धधक गई है। वहीं, खरखौदा व सोनीपत की नौ गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर करीब साढ़े चार घंटे में आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री में बनता है पाउडर कोटिंग का दाना 

    पुलिस के अनुसार, इस फैक्ट्री में पाउडर कोटिंग का दाना बनता है। आग लगने से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ में पार्थ अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी आग, फंसे लोगों को बचाने में एफएसओ समेत चार लोग झुलसे