Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana Election 2024: बीजेपी में बगावत देख डरी कांग्रेस, रोक दी लिस्ट, तय 66 नामों में हो सकते हैं बदलाव

Haryana Election 2024 बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही नेताओं की नाराजगी सामने आ गई है। बगावत करके कई नेता पार्टी छोड़ दिए। इसको देखते ही कांग्रेस ने सूची जारी पर रोक लगा दी है। अब एक दो दिन बाद सूची जारी हो सकती है। कांग्रेस ने जो 66 नामों की लिस्ट तैयार की थी उसमें भी बदलाव संभव है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 06 Sep 2024 08:22 AM (IST)
Hero Image
Haryana Election 2024: आखिर कांग्रेस ने क्यों रोक दी उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए क्या है कारण।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भाजपा में फूटे असंतोष के स्वर और भगदड़ के बीच कांग्रेस ने अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची फिलहाल टाल दी है। अगले दो दिनों तक भी सूची आने की संभावना नहीं है। भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेताओं को साधने की कोशिश है, ताकि उन्हें साथ जोड़ा जा सके। कांग्रेस 66 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर चुकी है, इनमें अब कुछ सीटों पर बदलाव हो सकता है।

कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी और सब कमेटी को सुझाव दिए हैं, जिसके आधार पर कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया जा सकता है। राज्य की 24 बाकी बची विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए वीरवार को नई दिल्ली में कांग्रेस सब कमेटी की बैठक में चर्चा की गई।

सैलजा ने सौंपी अपनी पसंद के उम्मीदवारों की लिस्ट

बैठक में सैलजा और सुरजेवाला शामिल हुए। दोनों से 90 सीटों पर अपनी पसंद और नापसंद के उम्मीदवारों को लेकर राय दी। सैलजा और सुरजेवाला की ओर से पहले भी स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन को अपनी पसंद के दावेदारों की सूची भेजी जा चुकी थी। बैठक के बाद सैलजा ने कहा कि हमने अपनी राय से कमेटी को अवगत करा दिया है।

सैलजा और सुरजेवाला लड़ना चाहते हैं चुनाव

सैलजा ने कमेटी के सामने स्वयं भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, जबकि रणदीप सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इन दोनों के विधानसभा चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठक के बाद कहा कि टिकटों पर मंथन चल रहा है। सूची के लिए एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

राव-छौक्कर के टिकट पर पेच

विधायक राव दान सिंह और धर्म सिंह छौक्कर के टिकट पर पेच फंसा हुआ है। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया दोनों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, जबकि हुड्डा पैरवी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राव दान सिंह ने बेटे अक्षत राव का नाम टिकट के लिए सामने रखा गया है, लेकिन फीडबैक के बाद प्रभारी उनके पक्ष में भी नहीं है।

विधायक सुरेंद्र पंवार को टिकट मिल सकता है। अभी वह जेल में बंद हैं। पंवार नहीं लड़े तो फिर उनके बेटे या बहू उम्मीदवार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 'हरियाणा में भयंकर बेरोजगारी की मार', भूपेंद्र हुड्डा बोले- सफाई कर्मचारी की नौकरी तक करने को तैयार हैं पोस्ट ग्रेजुएट

आप के साथ सीटों पर फंसा पेच 

आइएनडीआइए के तहत आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी कांग्रेस से हरियाणा में सीटें मांग रहे हैं। इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इसके अलावा भाजपा की सूची के बाद हो रही बगावत और भगदड़ की स्थिति से कांग्रेस डरी हुई है।

उसका मानना है कि टिकटों की घोषणा के बाद कांग्रेस में भी ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है, जिसका फायदा इनेलो व जजपा उठा सकते हैं। कांग्रेस प्रभारी के अनुसार 66 सीटों पर मंथन पूरा हो चुका है, लेकिन इनमें भी कुछ सीटों पर फेरबदल संभव है। बाकी बची 24 सीटों पर मंथन के लिए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस की सब कमेटी की बैठक हो चुकी है।

सांसदों की राय जानी

जिन 24 सीटों पर पेच फंसा है, उन पर कांग्रेस की सब कमेटी ने वीरवार को नई दिल्ली में पांच सांसदों और एक राज्यसभा सदस्य की राय जानी। बैठक में कमेटी के सदस्य के रूप में बीएस सिंहदेव, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे।

सैलजा तथा सुरजेवाला ने अपनी राय से अवगत कराया। सब कमेटी ने दीपेंद्र हुड्डा, वरुण चौधरी, जयप्रकाश ‘जेपी’ व सतपाल ब्रह्मचारी से भी फीडबैक लिया। मीटिंग के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीएस सिंहदेव ने बताया कि शुक्रवार को सब-कमेटी की फाइनल मीटिंग होगी।

इस मीटिंग के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास सभी 90 हलकों के नाम भेज दिए जाएंगे। प्रत्याशियों की सूची किस्तों में जारी हो सकती है। एक से दो दिन लग भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बीजेपी में टिकटों की घोषणा के बाद दनादन इस्तीफे, हरियाणा के पूर्व विधायक-मंत्री सहित 250 नेताओं ने छोड़ी पार्टी