Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा में भयंकर बेरोजगारी की मार', भूपेंद्र हुड्डा बोले- सफाई कर्मचारी की नौकरी तक करने को तैयार हैं पोस्ट ग्रेजुएट

    Updated: Thu, 05 Sep 2024 11:08 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। खुद भाजपा सरकार के आंकड़े बताते हैं कि बेरोजगारी के चलते मजबूरी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा कौशल रोजगार निगम में सफाई कर्मी की कच्ची नौकरी भी करने को तैयार हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर हुड्डा ने बीजेपी पर बोला हमला। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। खुद भाजपा सरकार के आंकड़े बताते हैं कि बेरोजगारी के चलते मजबूरी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा कौशल रोजगार निगम में सफाई कर्मी की कच्ची नौकरी भी करने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुड्डा ने कहा कि स्वीपर के लिए निकले पदों पर 39,990 ग्रेजुएट और 6112 पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया। 1,17,144 बारहवीं पास युवा भी इस कच्ची नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं। कुल मिलाकर 3.95 लाख युवा स्वीपर की नौकरी के लिए कतार में खड़े हुए हैं।

    इससे पहले पानीपत कोर्ट में चपरासी के छह पदों की भर्ती में भी यही हाल देखने को मिला था। लेकिन उसके लिए अप्लाई करने वाले 10 हजार युवा थे, जिनमें बीए, एमए, एमफिल,पीएचडी, बीटेक और एमटेक पास युवा शामिल थे। एचएसएससी द्वारा निकाली गई ग्रुप-डी की 18 हजार भर्तियों के लिए 18 लाख बेरोजगार युवाओं ने अप्लाई किया था और क्लर्क के छह हजार पदों के लिए 25 लाख युवाओं ने अप्लाई किया था।

    हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा कांग्रेस सरकार के दौरान देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य था, उसे भाजपा ने बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। सीएमआईई (सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकानमी) से लेकर एनएसओ के आंकड़े खुद इसकी तस्दीक करते हैं। केंद्र सरकार ने संसद में खुद माना कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद बेरोजगारी तीन गुना बढ़ गई है।

    केंद्र सरकार ने बताया है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय 2013-14 में बेरोजगारी दर सिर्फ 2.9 प्रतिशत थी जो भाजपा सरकार के दौरान नौ प्रतिशत पर पहुंच गई है। प्रदेश के सरकारी विभागों में दो लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन उन पर सरकार ने भर्तियां तक नहीं की। ऊपर से निजी निवेश भी पूरी तरह प्रदेश में आना बंद हो गया है, जबकि 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में देश का नंबर वन राज्य था।

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा के युवा रोजी-रोटी की तलाश में या तो प्रदेश छोड़ रहे हैं या देश ही छोड़कर बाहर जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय नौकरियों की तैयारियों के लिए हरेक गली-मोहल्ले में कोचिंग सेंटर खुलते थे, लेकिन आज गली-गली में इमिग्रेशन वालों के आफिस खुल रहे हैं। बेरोजगारी के चलते प्रदेश में नशा और अपराध भी बेकाबू हो गया है। कांग्रेस सरकार बनने पर बेकाबू हो चुकी बेरोजगारी, अपराध और नशे पर नकेल कसी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के ग्रेजुएट्स सफाई कर्मचारी क्यों बनना चाहते हैं? 46 हजार युवाओं ने किया आवेदन