Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सेशन में बिना नेता सदन के शामिल हुई कांग्रेस, हुड्डा के नाम पर फंस रहा ये पेच; आखिर कब होगा एलान?

    हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस बिना नेता के सदन में पहुंची। कांग्रेस विधायक अपने हाईकमान के विधायक दल का नेता घोषित नहीं करने संबंधी फैसले से काफी मायूस दिखाई पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) नेता की भूमिका में नजर आए लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने अभी तक उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक। (फोटो- जागरण)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र (Haryana Assembly Budget Session) के पहले दिन कांग्रेस बिना सेनापति के सदन में पहुंची। सत्तापक्ष के सामने की बेंचों पर बैठे कांग्रेस विधायक अपने हाईकमान के विधायक दल का नेता घोषित नहीं करने संबंधी फैसले से काफी मायूस दिखाई पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायकों को उम्मीद थी कि हाईकमान की ओर से बजट सत्र आरंभ होने से कुछ समय पहले तक विधायक दल के नेता की घोषणा की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नतीजतन, कांग्रेस विधायकों को बिना नेता के सदन की कार्यवाही में शामिल होना पड़ा।

    नेता की भूमिका में नजर आए हुड्डा

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हालांकि कांग्रेस विधायकों के नेता की भूमिका में विधानसभा में नजर आए, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने अभी तक उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है। यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस को बिना विधायक दल के नेता के सदन की कार्यवाही में शामिल होना पड़ा।

    अक्टूबर में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ था। उस समय तक भी कांग्रेस विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं हो पाई थी। तब से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी समय विधायक दल का नेता घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने विधायकों के इंतजार की इंतहा कर दी है।

    37 में से 30 विधायक हुड्डा समर्थक

    कांग्रेस के 37 विधायक विधानसभा में चुनकर आए हैं। इनमें 30 से ज्यादा विधायक हुड्डा समर्थक हैं, लेकिन कांग्रेस के हुड्डा विरोधी नेता नहीं चाहते कि हुड्डा को दोबारा से विधायक दल के नेता की कमान सौंपी जाए।

    कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद के साथ चर्चा में इन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें अपनी राय से अवगत भी करा दिया है। कुछ हुड्डा समर्थक विधायक ऐसे भी हैं, जो दिखावे के लिए हुड्डा के साथ हैं, लेकिन वे स्वयं विधायक दल का नेता बनना चाहते हैं।

    ऐसे नेताओं ने पार्टी प्रभारी के सामने हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाने की पैरवी करने की बजाय स्वयं की पैरवी की है। कांग्रेस के 37 विधायकों में से दो दर्जन से ज्यादा ने हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाए जाने का प्रस्ताव प्रभारी के सामने रखा है।

    पिछली सरकार में हुड्डा ही विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। कांग्रेस प्रभारी अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप चुके हैं।

    होली तक विधायक दल के नेता का फैसला संभव

    हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान को उम्मीद है कि राहुल गांधी की व्यस्तता की वजह से अभी विधायक दल के नेता के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है। संभावना है कि होली तक विधायक दल के नेता का फैसला हो जाएगा।

    कांग्रेस विधायक दल का नेता ही विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा। उदयभान के अनुसार कांग्रेस को इसी बजट सत्र के दौरान विधायक दल और विपक्ष का नेता मिलने की पूरी संभावना जताई जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा: सरकार से बिना सेनापति लड़ेंगे कांग्रेस विधायक, 20 मिनट में निपट गई बैठक; हुड्डा ने नहीं की ज्यादा चर्चा

    यह भी पढ़ें- हरियाणा: कांग्रेस विधायकों को इस बार भी अपना नेता मिलना संभव नहीं, हाईकमान के पाले में गेंद; उदयभान को जीवन दान