Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा चुनाव में हुई धांधली', फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट जारी; कांग्रेस बोली- अफसरों के नाम का भी करेंगे खुलासा

    हरियाणा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम के जरिए 30 से ज्यादा सीटों पर नतीजे प्रभावित किए गए। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह दलाल ने दावा किया कि कुछ अफसर भी इसमें शामिल थे। उन्होंने कहा कि बैलेट वोटों की गिनती के समय कांग्रेस 70 सीटों पर आगे थी लेकिन ईवीएम खुलने के बाद यह आंकड़ा गिरता चला गया।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 23 Dec 2024 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट जारी कर दी है। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस ने एक बार फिर से विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा व चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा कि ईवीएम के माध्यम से 30 से ज्यादा विधानसभा हलकों में चुनाव परिणाम प्रभावित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल ने दावा किया कि इस मामले में कुछ अफसर भी शामिल थे, जिनके नाम अगली रिपोर्ट में बताए जाएंगे।

    फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के रिपोर्ट का पहला पार्ट जारी

    सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में विधायक और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के साथ रिपोर्ट का पहला पार्ट जारी करते हुए करण सिंह दलाल ने कहा कि आठ अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित करते समय कई तरह की गड़बड़ियां की गईं। आज तक भी चुनाव आयोग की साइट पर यह साफ नहीं है कि किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं।

    उन्होंने कहा कि बैलेट वोटों की गिनती के समय कांग्रेस 70 सीटों पर आगे थी, जबकि ईवीएम खुलने के बाद यह आंकड़ा गिरता चला गया। चुनाव आयोग ने पांच अक्टूबर को शाम पांच बजे 61.19 प्रतिशत वोटिंग दिखाई थी। उसी रात पौने 12 बजे बजे साइट पर 65.65 प्रतिशत वोटिंग दिखाई गई।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: 20 एकड़ में फैली ब्लू बर्ड झील में बेहद कम हुआ पानी, सैकड़ों मछलियों की मौत 

    38 मिनट के लिए सीसीटीवी बंद होने का दावा

    मतगणना के एक दिन पहले रात पौने नौ बजे साइट पर वोट प्रतिशत को बढ़ाकर 67.90 प्रतिशत कर दिया गया। दलाल ने कहा कि आयोग की इस बात को सही माना जाए तो वोटिंग से लेकर मतगणना तक प्रत्येक विधानसभा हलके में 15 हजार 175 वोट बढ़ने का अनुमान है।

    उन्होंने दावा किया कि मतगणना से एक रात पहले रेवाड़ी, पलवल, होडल समेत कई हलकों में बने स्ट्रांग रूम में 38 मिनट के लिए सीसीटीवी बंद किए गए। अब तक हुई जांच के बारे में कहा कि भाजपा 44 में से जिन 37 सीटों पर जीत दर्ज करती है, वहां स्ट्राइक रेट 88 प्रतिशत तथा 46 में से जीती 11 सीटों पर भाजपा की वोट का स्ट्राइक रेट 23 प्रतिशत रहा है।

    नूंह में वोट प्रतिशत में अंतर होने का भी दावा

    दलाल ने दावा किया कि भाजपा द्वारा प्रदेश की शहरी सीटों वाली मशीनों के साथ अधिक छेड़छाड़ की गई है। ईवीएम में वोट बढ़ाने का आरोप लगाते हुए दलाल ने कहा कि कई हलकों में जहां तीन दिन में वोट बढ़ाए गए हैं, वहीं नूंह जिले में वोट कम हुए हैं। नूंह में पांच अक्टूबर व सात अक्टूबर को वोट प्रतिशत में अंतर आया है।

    चरखी दादरी व पंचकूला में सात अक्टूबर की रात 11 प्रतिशत वोट बढ़े हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र में 711 वोट और होडल हलके में 800 वोटों की गिनती ही नहीं की गई। दलाल ने कहा कि जांच के दौरान कई जगह से शिकायतें मिली हैं कि वोट डालते समय कई हलकों में लगाई गई ईवीएम से बीप की आवाज ही नहीं आई।

    जल्द जारी होगा रिपोर्ट का अगला पार्ट

    उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट का अगला पार्ट हलका वार जारी किया जाएगा, जिसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। कांग्रेस हाईकमान को भी यह विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी। उसके बाद भाजपा तथा चुनाव आयोग के खिलाफ किस तरह से लड़ाई लड़ी जाए , इसका फैसला हाईकमान करेगा।

    यह भी पढ़ें- नए साल पर CM सैनी का उपहार, अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी सीख सकेंगे कंप्यूटर; लैब के लिए भेजे जा रहे LCD और प्रिंटर