Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन नए कानूनों के लागू होने से पहले रडार पर विदेशों में बैठे गैंगस्टर, फुल प्लानिंग के साथ तैयार CM नायब सैनी

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 10:31 PM (IST)

    Three Criminal Laws in Haryana हरियाणा में बढ़ती फिरौती और हत्या की घटनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कमर कस ली है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विदेशों में बैठकर हरियाणा में गैंगवार फिरौती एवं हत्याएं करवाने वालों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल बनाने की घोषणा की है। यह दल दूसरे देशों की पुलिस के साथ तालमेल बनाकर इन अपराधियों को पकड़कर हरियाणा लाएगा।

    Hero Image
    Three Criminal Laws in Haryana: विदेशी अपराधियों को पकड़ेगी हरियाणा सरकार (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। Haryana News: हरियाणा में 28 फरवरी तक तीन नए कानून लागू (Haryana Three Criminal Laws) हो जाएंगे। ऐसे में सीएम नायब सिंह ने ठान लिया है कि प्रदेश से अपराध की जड़ें पूरी तरह से उखाड़ फेंकनी है। दरअसल, विदेश में बैठकर हरियाणा में गैंगवार, फिरौती एवं हत्याएं करवाने वालों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस का विशेष दल बनाया जाएगा। यह दल दूसरे देशों की पुलिस के साथ तालमेल बनाकर इन अपराधियों को पकड़कर हरियाणा लाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में कही। नायब सैनी हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि विदेश से बैठकर गैंग चलाने वालों ने यहां पर अपने गुर्गे बना रखे हैं और उनसे वारदातों को अंजाम दिलवा रहे हैं। समय-समय पर हमारे अधिकारी नेटवर्क को तोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में 31 मार्च नहीं 28 फरवरी तक ही लागू हो जाएंगे तीन नए कानून, CM सैनी ने किया एलान

    हरियाणा में बढ़ रहे फिरौती और हत्या के मामले

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंटरनेशनल मामला है। कुछ केसों के अंदर हम उनका पीछा कर रहे हैं। पुलिस को इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए जितने भी संसाधनों की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध करवाए जाएंगे।

    हरियाणा में पिछले दिनों हत्या, फिरौती मांगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनेलो नेता नफे सिंह राठी, पंचकूला में ट्रिपल मर्डर जैसी संगीन वारदातें ब्रिटेन में बैठे गैंगस्टर नंदू सांगवान ने करवाई थी।

    हालांकि, पुलिस ने देश में घूम रहे इन गैंगों के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य सरगना अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसलिए विदेश में बैठे आरोपितों को पकड़ने में यह दल अहम भूमिका निभाएगा।

    28 फरवरी तक लागू हो जाएंगे तीन नए कानून

    उधर, मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य में तीन नए कानून लागू करने में हो रही देरी पर सीएम ने कहा कि भारत पीनल कोड के तीनों नए कानून हरियाणा में तय समय सीमा से पहले लागू होंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा, जो इन कानूनों को अपने यहां लागू करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 31 मार्च के लक्ष्य के विपरीत हरियाणा सरकार अपने राज्य में 28 फरवरी तक इन्हें लागू कर देगी। 

    यह भी पढ़ें- तोंद वाले पुलिसकर्मियों के लिए जरूरी खबर, DGP ने जारी किए ये निर्देश; पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई