Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोंद वाले पुलिसकर्मियों के लिए जरूरी खबर, DGP ने जारी किए ये निर्देश; पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 03:18 PM (IST)

    Haryana Police News हरियाणा पुलिस में तैनात मोटे पुलिसकर्मियों को अब शारीरिक रूप से फिट होना ही होगा। अगर वह तय समय में फिट नहीं हुए तो विभागीय स्तर पर उनके कार्य में बदलाव किया जा सकता है। इस बाबत निर्देश भी जारी हो गए हैं। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में मोटी तोंद वाले जवानों को होना होगा फिट (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। Haryana Latest News: हरियाणा पुलिस में तैनात तोंद वाले मोटे पुलिस कर्मचारियों को अब शारीरिक फिटनेस ठीक करने के लिए एक अवसर मिलेगा। अगर वह तय समय में शरीरिक तौर पर फिट नहीं हुए तो विभागीय स्तर पर उनके कार्य में बदलाव किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं।

    यह मामला हाई कोर्ट तक जा चुका है। जून 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को सभी जिलों के एसपी से मोटे पुलिसकर्मियों की सूची मांगने को कहा था।

    संदिग्धों को पकड़ने में असमर्थ पुलिसकर्मी

    यह निर्देश उन रिपोर्टस के बाद आया था, जिनमें कहा गया था कि अधिक वजन वाले पुलिसकर्मी ड्रग्स और आबकारी मामलों में संदिग्धों का पीछा करने या उन्हें पकडने में असमर्थ हैं।

    हरियाणा की पूर्व मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। हालांकि विज के आदेशों में मोटे पुलिस कर्मचारियों को पब्लिक डीलिंग के काम से हटाकर पुलिस लाइन में भेजने तथा उनके लिए रोजाना की परेड जरूरी करने को कहा गया था।

    यह भी पढ़ें- Haryana Crime: नूंह में हरियाणा पुलिस का अधिकारी एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पहले भी डकार चुका है मोटी रकम

    विज द्वारा आदेश जारी करने के कुछ समय बाद ही भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन हो गया और मनोहर लाल की जगह नायब सैनी सीएम बन गए। इसके बाद पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव आ गए। अब नई सरकार के गठन के बाद महानिदेशक ने कर्मचारियों की फिटनेस पर फोकस किया है।

    डीजीपी ने जारी किए निर्देश

    पुलिस महानिदेशक ने निर्देश जारी किए हैं कि दस दिन के भीतर-भीतर मोटे पुलिसकर्मियों की पहचान की जाए। इसके बाद 40 दिन का फिटनेस प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत, वे पुलिसकर्मी जिनका पेट निकला है या वे फिट नहीं है। उन्हें सुबह एक दिनचर्या का पालन करना होगा। इसमें योग, जिम और दौड़ शामिल होगी। इस प्रोग्राम के तहत अधिक वजन वाले या बढ़े हुए पेट वाले पुलिसकर्मियों को अपनी फिटनेस वापस पाने का मौका मिलेगा। इस तरह अब पुलिसकर्मियों को फिट रहने का मौका मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें- Haryana Police: पुलिस अब ड्यूटी पर साथ नहीं रख सकेगी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, DGP ने आदेश जारी कर बताए कारण

    comedy show banner