Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Police: पुलिस अब ड्यूटी पर साथ नहीं रख सकेगी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, DGP ने आदेश जारी कर बताए कारण

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:46 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी पुलिसकर्मियों को अपने फोन थाने-चौकियों या पुलिस लाइन में जमा करने होंगे। सिर्फ इंचार्ज को अपने साथ मोबाइल रखने की छूट दी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों का ध्यान भटकाव रोकना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

    Hero Image
    हरियाणा पुलिस के कर्मचारी अब अपने साथ ड्यूटी पर मोबाइल नहीं रख सकेंगे।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी अब ड्यूटी के दौरान अपने साथ मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रख सकेंगे। ड्यूटी पर रहते सभी पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल फोन थाने-चौकियों या पुलिस लाइन में जमा करने होंगे। सिर्फ इंचार्ज को अपने साथ मोबाइल रखने की छूट दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर पुलिसकर्मी अपने प्रभारी के मोबाइल से अपने परिजनों से बात कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। पत्र में ड्यूटी के दौरान मोबाइल रखने पर प्रतिबंध के कारणों का हवाला देते हुए कहा गया है कि मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल से पुलिस कर्मचारियों का ध्यान भटकता है।

    अनुमति मिलती है तो करानी होगी एंट्री

    इससे न केवल लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है, बल्कि पुलिस की छवि भी खराब होती है। इसलिए ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मचारियों का मोबाइल फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे।

    आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे, जब तक की उन्हें सीनियर अधिकारी विशेष अनुमति न दें। अनुमति मिलती है तो उसकी भी एंट्री करनी होगी।

    जरूरी में परिजनों से ऐसे कर सकते हैं बात

    सभी पुलिस थानों, चौकियों और लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के फोन को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। पुलिस दल का प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपना या कोई अन्य नंबर देगा। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस कर्मचारी प्रभारी की अनुमति से परिजनों को कॉल कर सकेंगे।

    कर्मचारी को अगर प्रभारी मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति देता है तो वह सुनिश्चित करेगा कि उसका प्रयोग उतना ही किया जाए, जितना ड्यूटी के लिए जरूरी होनी चाहिए।

    इंटरनेट मीडिया पर साझा नहीं कर सकते अपनी लोकेशन

    पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद जैसी गोपनीय सूचना को इंटरनेट मीडिया पर साझा नहीं करेंगे। आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा।

    सभी यूनिट प्रभारी जांच करेंगे कि उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन या इंटरनेट मीडिया पर ज्यादा समय तो नहीं बिता रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'उनको बात माननी चाहिए...', किसान आंदोलन को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान; प्रदर्शन रोकने की अपील की

    comedy show banner
    comedy show banner