Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में मानेसर जमीन मामले पर गर्मागमीं, भाजपा व कांग्रेस के विधायकों में नोकझोंक

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Mar 2018 08:22 PM (IST)

    ह‍रियाणा विधानसभा में मंगलवार को मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल आक्रामक तेवर में नजर अाए। उन्‍होंने मानेसर जमीन मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा। इससे सदन में माहौल गर्मा गया।

    Hero Image
    विधानसभा में मानेसर जमीन मामले पर गर्मागमीं, भाजपा व कांग्रेस के विधायकों में नोकझोंक

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को मानेसर जमीन मामले में सदन का माहौल गरमा गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा।इस पर भाजपा व कांग्रेस के विधायक अामने-सामने अा गए। सदन में भाजपा विधायकों ने हुड्डा को गिरफ्तार करने के नारे लगाए। कांग्रेस के विधायकों ने हुड्डा का बचाव किया, लेकिन कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी चुप रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में आज भी माहौल गर्मा गया अौर भाजपा व कांग्रेस के विधायकों में नोकझोंक हुई। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल आज सदन में आक्रामक नजर आए अौर वह कांग्रेस पर हमलावर रहे। मनोहर लाल ने मानेसर जमीन मामले की चर्चा करते हुए पूर्व सीएम भू्पेंद्र सिंह हुड्डा पर हमले किए। इस पर कांग्रेस के विधायकों ने हुड्डा का बचाव किया।

    यह भी पढ़ें: मनप्रीत बादल बोले- आइएएस अफसरों को नहीं आती अंग्रेजी, बढ़ा विवाद

    कांग्रेस के करण दलाल, कुलदीप शर्मा, गीता भुक्कल, शकुंतला खट्टक ने हुड्डा के बचाव किया और मुख्‍यमंत्री के बयान का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी भी साफ दिखी। जब कांग्रेस विधायक पूर्व सीएम हुड्डा का बचाव कर रहे थे तो कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी सदन में चुपचाप बैठी दिखीं।

    मुख्‍यमंत्री के आज विधानसभा में तेवर काफी तीखे दिखे। मनोहरलाल ने कहा, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेसियों ने ठगा नहीं। ढींगडा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर कांग्रेसियों ने स्टे लगवाया। उन्‍होंने मानेसर जमीन मामले की चर्चा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिचौलियों की भूमिका की भी जांच करने को कहा है।

    इसके साथ ही मनोहर लाल ने रोहतक के उदार गगन मामले की जांच सीबीआई से कराने का एलान किया। उन्‍होंने कहा कि सोनीपत जमीन अधिग्रहण मामला भी सीबीआई को सौंपा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जनता के धन का गबन करने वालों और घोटाला करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्‍शा जाएगा।

    सीएम मनोहरलाल ने कांग्रेस सरकार में करण दलाल के कृषि मंत्री रहते दर्ज मुकदमे का सदन में जिक्र किया ।

    मानेसर जमीन मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम मनोहरलाल ने कोर्ट के आदेशों को पढ़ कर सुनाया। इस पर कांग्रेस विधयक एवं पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने एतराज जताया। कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिस मामले में कोर्ट से फैसला आ चुका हो उसकी विधानसभा में चर्चा अनुचित है। इसके बाद, सीएम बैकपुट पर आ गए और सदन में अपना रेफरेंस वापस ले लिया।  

    यह भी पढ़ें: लोग चिल्लाते रहे बचो-बचो, एनआरआइ दंपती के टुकड़े कर गुजर गई ट्रेन

    इसी दौरान अभय चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसा। अभय चौटाला बाेले, एक तो लूट कर खा गया और दूसरे ने चार साल गंवा दिए। अभय ने मांग की कि गुरुग्राम भूमि घोटाला में जस्टिस एसएन ढींगडा आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा जाए। इस पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ढींगडा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर कांग्रेसियों ने स्टे लगवाया।

    इसके अलावा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेहवा नगर परिषद ऑडियो मामले की जांच विजिलेंस के डीजी से कराने का ऐलान किया। इस मामले में विपक्षी दलों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती पर आरोप लगाए हैं।