Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग चिल्लाते रहे बचो-बचो, एनआरआइ दंपती के टुकड़े कर गुजर गई ट्रेन

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Mar 2018 08:41 PM (IST)

    पोते की शादी में शामिल हाेने न्‍यूजीलैंड से आए बुजुर्ग एनआरअाइ दंपती की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।

    Hero Image
    लोग चिल्लाते रहे बचो-बचो, एनआरआइ दंपती के टुकड़े कर गुजर गई ट्रेन

    जेएनएन, अंबाला शहर। पौत्र के विवाह में शामिल होने के लिए आए बुजुर्ग एनआरआइ दंपती की ट्रेन से कटकर जान चली गई। लोगों ने उन्हें मौत के आगोश से बचाने के लिए चिल्ला-चिल्लाकर कहा कि बचो-बचो, लेकिन वे नहीं सुन पाए और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस दोनों के शरीर के टुकड़े करते हुए गुजर गई। उनके पौत्र का विवाह 24 मार्च को इंदौर में होना तय था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। 80 वर्षीय सोहन लाल जैन अपनी पत्नी सीता (80) के साथ  बैंक जा रहे थे। उन्हें अपने रिश्तेदारों को पोते के विवाह का न्योता देना था। जैन के दो बेटे अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में ही रहते हैं। एक बेटा कनाडा में रहता है। न्यूजीलैंड में रहने वाले पोते का इंदौर में विवाह होना है।

    यह भी पढ़ें: रूठी पत्नी चाहती थी सास-ससुर से अलग रहना, आहत पति ने लगा दी खुद को आग 

    बुजुर्ग जैन दंपती अपने सगे संबंधियों के बीच जा जाकर न्योता दे रहे थे। वह तो अरसा पहले न्यूजीलैंड में बस चुके थे, लेकिन उनका भतीजा सोहनलाल यहां पालिका विहार में सपरिवार रहता है। बहुत से रिश्तेदार और परिचित भी अंबाला में हैं। इसलिए दंपती यहां पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: भ्रूण लिंग जांच का धंधा छोड़ने को कहा तो प‍ति आैर ससुर करने लगे यौन अत्‍याचार

    दोनों रेल फाटक पार करने लगे तो ट्रेन दिखाई नहीं दी। लोगों ने बचने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन ट्रेन की आवाज में उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया और दोनों चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही उनके परिवार वाले और परिचित घटनास्थल पर पहुंचे। राजकीय रेलवे पुलिस ने न्यूजीलैंड में रहने वाले दोनों बेटों को सूचना दी।

    ----------------

    आधार और बैंक पासबुक से हुई शिनाख्त

    दोनों शव क्षत-विक्षत हो चुके थे। शवों के टुकड़ों में बोरी में डाला गया। शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। घटनास्थल के पास मिले आधार और बैंक की पासबुक से दोनों की पहचान हो पाई।