बराला पुत्र केस मामला : लड़की के पिता बोले- परिवार को निशाना बनाना गलत
सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला द्वारा आइएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ का मामला गर्मा गया है। इस बीच ल़ड़की के पिता ने कहा है कि आरोपियों के परिवार को ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के प्रदेश प्रधान सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला अौर उसके साथी द्वारा एक आइएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में लड़की के पिता ने कहा है कि मामले में आरोपियों के परिवार पर निशाना साधना गलत है। दूसरी ओर, चंडीगढ़ पुलिस को आज सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच बिना किसी दबाव के हो रही है। पुलिस पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है, लेकिन इस मामले को लेकर मीडिया ट्रायल हाे रहा है।
लड़की के पिता ने फेसबुक पोस्ट कर कहा है कि इस मामले में आरोपियों के परिवारों को घसीटना और उनको निशाना बनाना गलत है। हम इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे, इंसाफ तक लड़ाई लड़ेंगे। अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व जताया और समर्थन के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

लड़की के अाइएएस अफसर पिता का फेसबुक पोस्ट।
यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः पीड़िता बोली- मैंने कुछ गलत नहीं किया तो चेहरा क्यों छिपाऊं
उन्होंने लिखा है, मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। हमने समाज की सबसे बड़ी मुश्किल का सामना करने का फैसला किया है। हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। हमने अच्छी तरह से जीवन बिताने को चुना है और वैसे ही बिताएंगे। उन्होंने लोगों के समर्थन का भी शुक्रिया किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, इस घटना में आरोपियों के परिवार को निशाना न बनाएं, क्योंकि जिन्होंने ये गुनाह किया है वे काफी बड़े हैं और उन्हें ये समझ है कि वे क्या कर रहे हैं। इसलिए उनके परिवारवाले इस घटना के जिम्मेदार नहीं हो सकते है।
उन्होंने लिखा है कि हम जांच में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे। हमारी मदद की जरूरत होगी तो हम मदद करेंगे। हम चाहते हैं कि आरोपियों को उनकी सजा मिले, हमें काफी दुख है कि उनके कर्मों की वजह से उनके परिवार को ये सब झेलना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा कि मेरी बेटी ने इस मुद्दे पर आवाज उठा कर हिम्मत भरा काम किया है। अब हमें ये देखना होगा कि क्या हमारे देश में महिलाएं खुले में घूम सकती हैं और उनकी आवाज कोई सुनता है या नहीं। अगर उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है तो हम एक बिना कानून के समाज का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः सीएम बोले- बराला दोषी नहीं, गुनाहगार को मिलेगी सजा
चंडीगढ़ पुलिस ने कहा- बिना दबाव के हो रही है जांच, मीडिया ट्रायल बंद हो
दूसरी ओर, आज पूरे मामले पर पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी ईश सिंघल ने कहा कि मामले की जांच पूरी निष्पक्षता से हो रही है और पुलिस पर कोई दबाव नहीं है। कोई नई धारा जोड़नी होगी तो जानकारी देंगे। पुलिस मामले का तकनीकी विश्लेषण भी कर रही है।
एसएसपी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों से असहज हाे गए अौर बीच में ही उठ कर चले गए। उन्होंने कहा, पूरे मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच हो रही है। हम बिना दबाव के काम कर रहे हैं, लेकिन केस का मीडिया ट्रायल हाे रहा है। उन्होंने कहा कि विकास बराला और पूरे मामले में चंडीगढ़ पुलिस किसी दबाव में नहीं है। जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर इस मामले में और धाराएं भी लगाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।