Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा में बाजरे की तस्करी की आशंका, सीमाओं पर नजर रखेंगे डीसी; CM मनोहर लाल ने दिए निर्देश

    By Sudhir TanwarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 06:37 PM (IST)

    हरियाणा सरकार को बाजरे की तस्करी की आशंका है। जिला उपायुक्तों को सीमाओं पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि 25 सितंबर से प्रदेश में बाजरे और धान की सरकारी खरीद शुरू होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक में कहा कि फसल की कटाई से पहले मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर मिसमैच डेटा को किसानों के साथ साझा करें।

    Hero Image
    हरियाणा में बाजरे की तस्करी की आशंका, सीमाओं पर नजर रखेंगे डीसी (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana Millets Smuggling केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में ढाई लाख टन बाजरे की खरीद की मंजूरी के बाद सीमा से सटे पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बाजरे की तस्करी की आशंका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि बाजरे की तस्करी रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों के सहयोग से सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ बैठक में कहा कि फसल की कटाई से पहले मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर मिसमैच डेटा को किसानों के साथ साझा करें। उपायुक्त दो-तीन दिन में तुरंत टीमें गठित कर मौके पर भेजें, जो डेटा को सत्यापित करेंगी। इसके अलावा किसानों को भी एक संदेश भेजा जाए कि वे भी तुरंत जिला कार्यालय में जाकर अपना डाटा सही करवा लें।

    25 सितंबर से शुरू होगी धान-बाजरे की सरकारी खरीद

    उन्होंने कहा कि राज्य में 25 सितंबर से धान और बाजरे की खरीद शुरू हो जाएगी, इसलिए सत्यापन का कार्य मिशन मोड में लेकर करना होगा। खरीद आरंभ होने से पहले सभी मंडियों में पिछले वर्ष का स्टाक अवश्य चेक कर लें, ताकि कोई भी नई खरीद में स्टाक की गई फसल को बेचने की कोशिश न करे। साथ ही नमी मापने वाले मीटरों की कैलिब्रेशन करवाने जैसी तैयारी अभी पूरी कर लें।

    ये भी पढ़ें- हरियाणा में मजबूत होगा सड़कों का नेटवर्क, इन रास्तों को किया जाएगा पक्का; CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

    उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने, आवश्यक कंप्यूटर उपकरण और डेटा एंट्री आपरेटरों के साथ-साथ निर्बाध इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

    'मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम हरियाणा के लिए गौरव का विषय'

    मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा लोक संस्कृति विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में मेरी माटी - मेरा देश अभियान हरियाणा के लिए गौरव का विषय है। यहां के किसान जहां अन्न पैदा करके करोड़ों लोगों का पेट भरने का काम करते हैं, वहीं यहां के खिलाड़ी अपने देश की मिट्टी में खेलते हुए पदक हासिल करके देश का गौरव बढ़ाते हैं। यहां के जवान अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने में गर्व महसूस करते हैं।

    उन्होंने कहा कि हरियाणा की इन्हीं गौरव गाथाओं को अभियान के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर तीन से 13 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी गांवों से आए हुए अमृत कलश की मिट्टी ब्लाक स्तर पर एक अमृत कलश में एकत्रित की जाएगी। मृत कलश में मिट्टी एकत्रित करने के दौरान बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Haryana: विवादित बयान पर घिरे उदयभान, CM मनोहर लाल बोले- 'कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के लोग देंगे जवाब'

    comedy show banner
    comedy show banner