Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़: SGPC चुनाव से हरियाणा के निर्वाचन क्षेत्रों को हटाने की मांग, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

    By Dayanand SharmaEdited By: Gaurav Tiwari
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 02:31 PM (IST)

    एसजीपीसी चुनाव से हरियाणा के निर्वाचन क्षेत्रों को बाहर करने की मांग को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। साथ ही हाईकोर्ट ने केंद्र समेत पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और एसजीपीसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने इन निर्वाचन क्षेत्रों को एसजीपीसी चुनावों के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के निर्देश देने की मांग की है।

    Hero Image
    SGPC चुनाव से हरियाणा के निर्वाचन क्षेत्रों को हटाने की मांग (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एसजीपीसी चुनाव के लिए हरियाणा में मौजूद निर्वाचन क्षेत्रों को बाहर करने की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। बुधवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र समेत, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सरकार व एसजीपीसी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में दलील दी गई है कि हरियाणा के लिए अलग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया जा चुका है, ऐसे में प्रदेश के निर्वाचन क्षेत्रों को एसजीपीसी से बाहर किया जाना चाहिए। अमृतसर निवासी बलदेव सिंह सिरसा ने याचिका दाखिल करते हुए 20 अप्रैल 1996 की अधिसूचना और उसके बाद 17 सितंबर 2009 की अधिसूचना को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की है।

    SGPC चुनाव से हरियाणा के निर्वाचन क्षेत्रों को हटाने की मांग

    याची ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम 2014 प्रदेश में प्रभावी हो चुका है और इस पर सुप्रीम कोर्ट भी मोहर लगा चुका है। ऐसे में हरियाणा में मौजूद निर्वाचन क्षेत्रों को एसजीपीसी के चुनाव से हटाया जाए और चुनाव के लिए नए सिरे से निर्वाचन क्षेत्रों को अधिसूचित किया जाए। 20 अप्रैल 1996 की अधिसूचना के माध्यम से सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 की धारा 44 (1) के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार ने 120 निर्वाचन क्षेत्रों को अधिसूचित किया था, जिनमें से आठ निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा राज्य से संबंधित हैं।

    ये भी पढ़ें: Kaithal News: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित 72 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या, जेल में पायजामे से लगाई फांसी

    HC ने केंद्र समेत पंजाब, हरियाणा व SGPC को जारी किया नोटिस

    इन निर्वाचन क्षेत्रों में अंबाला (पंचकूला जिला सहित), यमुनानगर (नारायणगढ़ और बराड़ा तहसील सहित), कुरुक्षेत्र, करनाल (महम तहसील को छोड़कर पानीपत, सोनीपत और रोहतक सहित), कैथल (जींद, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुडगांव, फरीदाबाद और रोहतक जिले की महम तहसील शामिल हैं), हिसार, सिरसा और सिरसा की डबवाली तहसील शामिल हैं। याचिकाकर्ता ने इन निर्वाचन क्षेत्रों को एसजीपीसी चुनावों के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के निर्देश देने की मांग की है।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: सात दिसंबर तक शहरों में चलेगा विशेष सफाई अभियान, आठ श्रेणियों में सफाई के लिए मिलेंगे अंक